Madhya Pradesh

पन्नाः दिल दहलाने वाली वारदात, मां-बेटे की निर्मम हत्या

मां बेटे की हत्‍या केे घटना स्‍थल का दृश्‍य

पन्‍ना, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में अजयगढ़ थाना क्षेत्र के रहुनिया, माधौगंज वार्ड 13 में मंगलवार की रात एक सनसनीखेज वारदात ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। सोनू कुशवाहा (उम्र लगभग 28 वर्ष, पत्नी नारायण) और उनके 6 वर्षीय मासूम बेटे की बेरहमी से हत्या कर दी गई। घटना के पीछे बलात्कार की आशंका जताई जा रही है। हालांकि पुलिस ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है।

जानकारी के अनुसार 16-17 सितंबर की मध्यरात्रि को हुई इस घटना की सूचना मिलते ही बुधवार प्रातः से ही सैकड़ों स्थानीय लोग घटनास्थल पर एकत्र हो गए एवं पुलिस भी तत्काल घटना स्थल पर पहुंच गयी। एसडीओपी राजीव सिंह भदौरिया और थाना प्रभारी बखत सिंह ने घटनास्थल का मुआयना किया। जांच के लिए डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है। पुलिस ने जल्द ही इस जघन्य अपराध का खुलासा करने का आश्वासन दिया है। इस क्रूर घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। प्रारंभिक जानकारी के आधार पर बलात्कार की आशंका जताई जा रही है, हालांकि पूर्ण सत्यता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और पुलिस जांच के बाद ही सामने आएगी।

उपरोक्त मामले में एडिसनल एसपी बंदना चौहान, एसडीओपी राजीव सिंह भदौरिया ने कहा, हम इस मामले को गंभीरता लेते हुए सभी संभावित पहलुओं की जांच की जा रही है। जल्द ही दोषियों को पकड़कर इस मामले का खुलासा किया जाएगा। पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए हैं और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।

पन्ना विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह ने मामले की उच्च स्तरीय जांच की की मांग, घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की कही है। वहीं आक्रोशित लोगों ने दो घंटें तक चका जाम किया। दोहरी हत्या होने के कारण पुलिस के आला अधिकारी आईजी डीआईजी भी घटनास्थल पर पहुंचे अतिरिक्त अधीक्षक पन्ना भी घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस अधिकारी ने अधीनस्थित पुलिस अधिकारी और मासूम बच्चे की निर्मम दोहरी हत्या आरोपी को पकड़ने के निर्देश दिए।

—————

(Udaipur Kiran) / सुरेश पांडे

Most Popular

To Top