CRIME

अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग करने वाले गोल्डी बरार गैंग के दो बदमाश मुठभेड़ में ढेर

अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग करने वाले गोल्डी बरार गैंग के दो बदमाश मुठभेड़ में ढेर

नोएडा/गाजियाबाद , 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश विशेष कार्यबल (एसटीएफ) नोएडा यूनिट ने बरेली में रहने वाली अभिनेत्री के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग करने वाले गोल्डी बरार गैंग के दो कुख्यात बदमाशों को आज रात एक मुठभेड़ के दौरान मार गिराया है।

अपर पुलिस अधीक्षक एसटीएफ (नोएडा यूनिट) राजकुमार मिश्रा ने बताया कि 12 सितंबर को सुबह के समय बरेली जनपद में रहने वाली अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर पर अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। इस संबंध में थाना कोतवाली बरेली पर मुकदमा दर्ज है। उन्होंने बताया कि इस घटना के खुलासे के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा कड़े निर्देश दिए गए थे। उन्होंने बताया कि अभिसूचना संकलन, संपूर्ण आने जाने वाले रूट के सीसीटीवी फुटेज और आसपास के प्रदेशों के क्राइम रिकॉर्ड के मिलान तथा तकनीकी विश्लेषण से घटना को अंजाम देने वाले दोनों बदमाशों की पहचान रविंद्र पुत्र कल्लं निवासी कहनी रोहतक और अरुण पुत्र राजेंद्र निवासी इंडियन कॉलोनी गोहना रोड सोनीपत के रूप में हुई। उन्होंने बताया कि 17 सितंबर की रात को यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट और सीआई यूनिट दिल्ली की संयुक्त टीम की गाजियाबाद के ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र में दो बदमाशों से मुठभेड़ हुई। बदमाशों ने जान से मारने की नीयत से टीम पर गोली चलाई। जवाबी कार्रवाई में पुलिस टीम द्वारा गोली चलाई गई। गोली लगने से दो बदमाश रोहित गोदारा तथा रविंद्र घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि मौके से ग्लॉक और जिगना पिस्टल और भारी मात्रा में कारतूस बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि दोनों बदमाश को कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के दाहिना हाथ गोल्डी बरार के गैंग के सक्रिय सदस्य थे।

पंजाब के बठिंडा जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का गोल्डी बरार दाहिना हाथ है। सिद्धू मूसे वाला हत्याकांड में भी यह चर्चाओं में आया था। अमेरिका के कैलिफोर्निया में उसकी हत्या होने के भी चर्चा आई थी, लेकिन अभी तक यह बात प्रमाणित नहीं हो पाई है।

—————

(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी

Most Popular

To Top