WORLD

इटली : जॉर्जियो अरमानी के सम्मान में पैंटेल्लेरिया द्वीप के हवाईअड्डे का नाम बदलेगा

रोम, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । इटली के छोटे से द्वीप पैंटेल्लेरिया का हवाईअड्डा अब दिवंगत फैशन डिजाइनर जॉर्जियो अरमानी के नाम पर रखा जाएगा। अरमानी का इस द्वीप से खास लगाव था और वे यहां अपनी गर्मियों की छुट्टियां बिताने आते थे। इसी कारण स्थानीय परिषद ने हवाईअड्डे का नाम बदलने का प्रस्ताव रखा, जिसे इटली के नागरिक उड्डयन समूह ईएनएसी (ENAC) और परिवहन मंत्री माटेयो साल्विनी का समर्थन भी मिल गया है।

अरमानी का इस भूमध्यसागरीय द्वीप पर एक भव्य निवास था, जिसमें सात पारंपरिक दमुसी मकान शामिल थे। ये सफेद लावा पत्थरों से बने गुंबदनुमा मकान थे और इनके चारों ओर 150 से अधिक खजूर के पेड़ लगे थे। अगस्त महीने में वे काम से विराम लेकर परिवार और दोस्तों के साथ यहीं समय बिताते थे।

ईएनएसी के अध्यक्ष पियरलुइगी दी पाल्मा ने कहा कि हवाईअड्डे का नाम बदलना पर्यटन को बढ़ावा देने और हवाईअड्डे के आधुनिकीकरण की योजनाओं के अनुरूप है। पैंटेल्लेरिया द्वीप तक रोम और सिसिली के हवाईअड्डों, जैसे पालेर्मो, से उड़ानों के जरिए पहुंचा जा सकता है।

91 वर्षीय अरमानी का हाल ही में निधन हुआ था। फैशन जगत में उनके योगदान और पैंटेल्लेरिया से उनके विशेष जुड़ाव को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।

———————–

(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय

Most Popular

To Top