Sports

पीकेएल-12 : दबंग दिल्ली केसी की शानदार वापसी, तेलुगू टाइटंस पर जीत के साथ शीर्ष पर पहुंची

जयपुर, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) सीजन-12 में दबंग दिल्ली केसी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लगातार छठी जीत दर्ज की। सवाई मानसिंह इंडोर स्टेडियम में खेले गए रोमांचक मुकाबले में दिल्ली ने तेलुगू टाइटंस को 33-29 से हराकर अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया।

इस जीत में दिल्ली के डिफेंडरों ने कमाल दिखाया। टीम ने डिफेंस से 15 अंक जुटाए। कप्तान फजल अतराचली और सौरव नांदल ने हाई-5 पूरे किए, जबकि नीरज (9) और अक्षित (3) ने सुपर रेड लगाकर टीम को आगे बढ़ाया। हालांकि स्टार रेडर आशू मलिक का प्रदर्शन फीका रहा और वे सिर्फ 2 अंक ही जुटा सके।

तेलुगू टाइटंस के लिए विजय मलिक (5 अंक) सबसे सफल खिलाड़ी रहे। डिफेंस में अजीत पवार ने चार अंक लिए। यह टाइटंस की आठ मुकाबलों में चौथी और लगातार तीसरी हार है।

मुकाबले की शुरुआत टाइटंस ने जोरदार की और स्कोर 4-0 कर लिया। दिल्ली का खाता सुरजीत ने पहली डू-ऑर-डाई रेड पर खोला। इसके बाद दोनों टीमों के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिला। हाफटाइम तक टाइटंस 14-9 से आगे थे।

दूसरे हाफ में दिल्ली ने दमदार वापसी की। नीरज की सुपर रेड और सौरव के बेहतरीन टैकल से दिल्ली ने टाइटंस को आलआउट कर 20-19 से बढ़त बना ली। इसके बाद टीम ने बढ़त को बनाए रखा। अंत में अक्षित की सुपर रेड ने दिल्ली की जीत पक्की कर दी।

इस जीत के साथ दबंग दिल्ली केसी अंक तालिका के शीर्ष पर पहुंच गई है और टीम का आत्मविश्वास सीजन के अगले मुकाबलों के लिए और मजबूत हुआ है।

——————-

(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय

Most Popular

To Top