Madhya Pradesh

मेडिकल कॉलेज में मरीजों को चूहों ने काटा, आयोग ने लिया संज्ञान, डीन प्रतिवेदन दें

मेडिकल में मरीजों को चूहों ने काटा, आयोग ने लिया संज्ञान, डीन प्रतिवेदन दें

जबलपुर, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । शहर के नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्‍पताल में मानसिक रोग विभाग के वार्ड में भर्ती मरीजों को चूहों द्वारा काटने का मामला सामने आया है। जिसमे भर्ती सिहोरा निवासी एक 25 वर्षीय युवती, श्रीधाम निवासी 50 वर्षीय महिला और उसका बेटा शामिल है। युवती को 09 सितंबर की रात पैर में काटा गया, इंजेक्‍शन देकर डिस्‍चार्ज किया गया, महिला की एड़ी पर और अगले दिन उसके बेटे के पैरों पर चूहों ने हमला कर दिया। इस संबंध में मरीजों के परिजनों का कहना है कि शिकायतों के बावजूद कोई ठोस इंतजाम नहीं किये गये है।

मप्र मानव अधिकार आयोग के क्षेत्रीय कार्यालय प्रभारी ने बताया कि समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार के आधार पर मामले में संज्ञान लेकर मध्‍यप्रदेश मानव अधिकार आयोग की मुख्य पीठ भोपाल में जनहित में प्रकरण पर सुनवाई करते हुए, आयोग के कार्यवाहक अध्यक्ष राजीव कुमार टण्डन की एकल पीठ ने प्रथम दृष्ट्या मानव अधिकारों के हनन का मामला मानकर, जबलपुर मेडीकल कॉलेज के डीन से मामले की जांच कराकर, की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन एक माह में मांगा है।

—————

(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक

Most Popular

To Top