
उज्जैन, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । महाकालेश्वर मंदिर में परंपरागत उमा सांझी महोत्सव 2025 का शुभारंभ बुधवार को घट स्थापना के साथ हुआ। पुजारी घनश्याम शर्मा ने वैदिक विधि से घट स्थापना एवं पूजन संपन्न कराया। संध्या आरती पश्चात वसंत पूजा की गई।
इस अवसर पर सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल, प्रतीक द्विवेदी, सहायक प्रशासनिक अधिकारी आरके तिवारी, पुरोहित लोकेंद्र गुरु, शैलेन्द्र गुरु, भूषण गुरु, नीरज गुरु एवं विश्वास गुरु उपस्थित थे। मंदिर प्रशासक प्रथम कौशिक ने बताया कि महोत्सव अंतर्गत मंदिर परिवार के पुरोहित एवं पुजारीगण प्रतिदिन रंगोली सज्जा करेंगे और माण्डने बनाएंगे। भगवान महाकाल के विभिन्न मुखारविंद की झांकी सजाई जाएगी। 22 सितंबर को कन्या भोज होगा। वहीं 23 सितंबर को माता पार्वती रजत पालकी में विराजकर नगर भ्रमण करेंगी।
—————
(Udaipur Kiran) / ललित ज्वेल
