Sports

स्मृति मंधाना के शतक के बाद गेंदबाजों की धार, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 102 रन से हराया

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 102 रन से हराया

न्यू चंडीगढ़, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । भारत की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना के शानदार शतक और गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत भारतीय महिला टीम ने दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 102 रन से हराकर सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। यह ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की वनडे इतिहास में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी हार है और पहली बार उन्हें 100 से अधिक रन के अंतर से शिकस्त झेलनी पड़ी है।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम 49.5 ओवर में 292 रन बनाकर आउट हो गई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सकी और 40.5 ओवर में 190 रन पर सिमट गई। अब सीरीज का फैसला 20 सितंबर को होने वाले तीसरे वनडे में होगा।

भारत की ओर से स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल ने दमदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 70 रन जोड़े। 12वें ओवर में रावल आउट हो गईं, लेकिन मंधाना ने दूसरे छोर से आक्रामक खेल जारी रखा। उन्होंने मात्र 77 गेंदों पर शतक जड़ा, जो उनके करियर का 12वां वनडे शतक और भारतीय महिला क्रिकेट की ओर से दूसरा सबसे तेज शतक रहा। मंधाना ने 91 गेंदों पर 117 रन बनाए, जिसमें 14 चौके और 4 छक्के शामिल थे।

गेंदबाजी में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। ऑस्ट्रेलिया की मजबूत बैटिंग लाइन-अप को उन्होंने लगातार झटके दिए और किसी भी साझेदारी को लंबा नहीं चलने दिया। नतीजा यह रहा कि पूरी टीम 190 रन पर ढेर हो गई और भारत ने यादगार जीत दर्ज की।

——————

(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय

Most Popular

To Top