Uttar Pradesh

टीबी मरीजों को पोषण पोटली देकर विश्वविद्यालय ने लिया गोद, कुलपति ने बढ़ाया हौसला

क्षय रोगी को पोषण पोटली भेंट करती माँ विंध्यवासिनी विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर शोभा गौड़।

मीरजापुर, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस (17 सितंबर) पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के निर्देशानुसार माँ विंध्यवासिनी विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर शोभा गौड़ ने विकासखंड पटेहरा सभागार में टीबी मरीजों के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किया। इस अवसर पर पटेहरा एवं राजगढ़ क्षेत्र के कुल 93 क्षय रोगियों को पोषण पोटली भेंट कर उन्हें विश्वविद्यालय से संबद्ध 28 महाविद्यालयों द्वारा गोद लिया गया।

कुलपति प्रो. गौड़ ने मरीजों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि यदि वे विश्वास, धैर्य और अनुशासन के साथ नियमित इलाज व दवा सेवन करेंगे तो निश्चित ही इस बीमारी को हराकर स्वस्थ जीवन जी सकेंगे। उन्होंने मरीजों को पौष्टिक भोजन लेने, जीवनशैली में सुधार लाने और उपचार जारी रखने की सलाह दी। उन्होंने आश्वासन दिया कि विश्वविद्यालय स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर हर मरीज की सहायता करेगा और किसी को भी इलाज में कठिनाई नहीं होने दी जाएगी।

कार्यक्रम में कुलपति ने महाविद्यालयों, जिला क्षय रोग अधिकारी, विश्वविद्यालय के कुलसचिव एवं कर्मचारी विनोद सहित सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।

इस मौके पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव रामनारायण, पीएचसी प्रभारी डॉ. अभिषेक जायसवाल, एसटीएस अजीत सिंह, एसटीएलएस मिथलेश कुमार समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top