CRIME

फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़: पुलिस ने किए चार आरोपित गिरफ्तार

फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़: पुलिस ने किए चार आरोपित गिरफ्तार

जयपुर, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । मानसरोवर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फर्जी कॉल सेंटर के जरिए म्यूल अकाउंट में साइबर ठगी करने वाले गिरोह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों में नागौर की बीआर मिर्धा कॉलेज का पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सुरेंद्र दौतड़ भी शामिल है। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने एक डेस्कटॉप, पांच लैपटॉप, 9 मोबाइल, 13 सिम कार्ड, एक पावर बैंक, पांच पेमेंट स्कैनर, दो वाई-फाई कैमरा, तीन चेक बुक, एक पासबुक, 13 एटीएम कार्ड, तीन ऑफिस मोहर, 6600 रुपए नकद और 300 नेपाली मुद्रा जब्त की है। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर (दक्षिण) राजर्षि राज वर्मा ने बताया कि ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत मानसरोवर थाना इलाके में कार्रवाई की गई। जहां आतिश मार्केट में फर्जी कॉल सेंटर छापेमारी करते हुए सुरेन्द्र दौतड़(31) निवासी नागौर मानसरोवर जयपुर, चन्द्रशेखर (25) निवासी लाखेरी जिला बूंदी हाल शिप्रापथ जयपुर, रितेश जांगिड़ (27) निवासी चूरू और महेश स्वामी(23) निवासी चुरू को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपित सुरेंद्र दौतड़ नागौर की बीआर मिर्धा कॉलेज का छात्रसंघ अध्यक्ष रह चुका है। इस गिरोह के खिलाफ साइबर क्राइम पोर्टल पर उत्तर प्रदेश, तेलंगाना और ओडिशा में भी शिकायत दर्ज है। ये ऑनलाइन गेमिंग और जुआ-सट्टा के बहाने साइबर ठगी की वारदातों को अंजाम देते थे।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top