
जयपुर, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । श्याम नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शातिर साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया हैं। जिसके खिलाफ जयपुर शहर में लगभग 80 से 85 साइबर रिपोर्ट दर्ज हैं। जो समाचार पत्रों में प्रॉपर्टी खरीद-फरोख्त संबंधी विज्ञापनों से मोबाइल नंबर लेकर बात करता और प्रॉपर्टी किराए पर लेने या खरीद-फरोख्त के बदले रकम अपने खाते में जमा करवाता और इसके बाद अपना मोबाइल बंद कर देता। उसने अब तक करीब 50 लाख रुपए की ठगी की वारदात कबूल की है। वह ऑनलाइन सट्टा खेलने का आदी है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण राजर्षि राज ने बताया कि श्याम नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शातिर साइबर अपराधी परमिन्दर सिंह उर्फ सन्नी निवासी भरतपुर हाल करधनी हाल रामनगरिया जयपुर को गिरफ्तार किया हैं। आरोपित ऑनलाइन सट्टा खेलने का आदि है साइबर ठगी से आया हुआ पैसा सीधा ही आरोपित सटोरियों के खातों में जमा करवा दिया करता था। आरोपित जयपुर शहर में फ्लैट, दुकान, मॉल किराये पर दिलाने के नाम पर भी लोगों के साथ साइबर ठगी किया करता था। उसके खिलाफ जयपुर के अलावा दिल्ली, मुंबई सहित अन्य शहरों में ठगी के 80 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं।
थानाधिकारी दलबीर सिंह ने बताया कि 2 अप्रैल को परिवादी विनायक कुमार जोशी ने मामला दर्ज करवाया था कि उसके फ्लैट संख्या 512 गोल्डन, लिफ, टॉक रोड को किराये पर देने के लिए 15-16 फरवरी 2025 को एक पेपर में विज्ञापन दिया था। 16 को एक फोन आया जिस ने खुद को कंवर पाल सिंह बताया और फ्लैट का वीडियो बनाकर अपने व्हाट्सएप मोबाइल पर मंगवाया। आरोपी ने 19 फरवरी को सुबह कॉल आया और कहा कि आपका फ्लैट एक कस्टमर जिनका नाम आशुतोष अग्रवाल है उसे पसंद आया है, आशुतोष अग्रवाल एक्सिस बैंक में असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट के पद पर कार्यरत है। इनका स्थानांतरण अहमदाबाद से जयपुर एक्सिस बैंक की मैन ब्रांच सी स्कीम जयपुर में हुआ है। कंवर पाल ने खुद को रेंट ब्रोकर बताया और कहा कि लीज एग्रीमेंट सीधे बैंक से 3 वर्ष के लिए होगा, जिसका किराया 33 हजार मासिक के हिसाब से 3 साल की लीज एग्रीमेंट पर स्टाम्प ड्यूटी 36 हजार रुपये बताई क्योंकि एग्रीमेन्ट की दो प्रतियां तैयार करवायी जायेगी। जिसके बाद पीड़ित ने 36 हजार और 17 हजार 668 के दो अकाउंट आरोपी के खाते में जमा करवा दिये । उसके बाद से आरोपी ने मोबाइल बंद कर लिया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपित को चिन्हित करते हुए पकड़ा है।
—————
(Udaipur Kiran)
