
मुरादाबाद, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । बिना टिकट यात्रा,अनियमित यात्रा,धुम्रपान ,गंदगी फैलाने की रोकथाम हेतु उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता के निर्देशन में मुरादाबाद रेल मण्डल के शाहजहांपुर स्टेशन पर बुधवार को किलेबंदी चैकिंग अभियान चलाया गया।
अभियान में 96 बिना टिकट यात्री, 82 अनियमित रूप से यात्रा करने वाले तथा 10 केस धूम्रपान एवं गंदगी फैलाने के प्राप्त हुए I जिनसे किराए एवं जुर्माना सहित कुल 74,290 रुपए का रेल राजस्व अर्जित किया गया।
सीनियर डीसीएम के अनुसार शाहजहांपुर स्टेशन पर गहन रूप से 19 टिकट चैकिंग स्टॉफ ने 04 रेलवे सुरक्षा बल स्टाफ के सहयोग से किलेबंदी चैकिंग अभियान चलाया। उन्होंने आगे बताया कि मंडल के अलग-अलग स्टेशनों एवं गाड़ियों में इस प्रकार के टिकट चैकिंग अभियान समय -समय पर अचानक संचालित किए जाते है I इसलिए कृपया प्लेटफॉर्म पर बिना टिकट न जाएं एवं गाड़ी में बिना टिकट यात्रा न करें तथा जिस श्रेणी / दर्जा का टिकट है उसी कोच में यात्रा करें।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
