
मीरजापुर, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । विकास भवन पथरहिया के सभागार में बुधवार को मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार की अध्यक्षता में किसान दिवस आयोजित हुआ। इसमें जिले के सभी विकास खंडों से आए किसानों ने कृषि, सिंचाई, सड़क, मुआवजा, पशुपालन एवं अन्य समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया।
बैठक में जिला कृषि अधिकारी डॉ. अवधेश कुमार यादव ने पिछली कार्यवाही पढ़कर सुनाई और समस्याओं के निराकरण की जानकारी दी। किसान नेताओं ने छुट्टा पशुओं से फसलों को हो रहे नुकसान, विद्यालय चालू न होने, संपर्क मार्गों पर गंदगी, रेलवे भूमि अधिग्रहण मुआवजा, क्षतिग्रस्त सड़कों, नहरों व सिंचाई की दिक्कतों, धान खरीद लक्ष्य बढ़ाने, बाण सागर परियोजना से प्रभावित राजवाहा को बंद करने, तथा ओवरब्रिज के साथ सर्विस रोड निर्माण जैसी समस्याएं प्रमुखता से रखीं।
किसानों ने बताया कि कई संपर्क मार्ग और नहरें जर्जर होने से ग्रामीणों, छात्रों व मजदूरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं नल-जल योजना में लीकेज और अधूरी व्यवस्था से पानी बर्बाद हो रहा है।
सीडीओ ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसानों की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाए। बैठक में परियोजना निदेशक, जिला पूर्ति अधिकारी, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी, एआर कोऑपरेटिव, अग्रणी जिला प्रबंधक समेत अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
