CRIME

पैसेंजर ट्रेन के महिला कोच में यात्रा करते तीन गिरफ्तार

प्रतीकात्मक छवि

गौतम बुद्ध नगर, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग स्थित दादरी रेलवे स्टेशन पर लोकल पैसेंजर ट्रेन के महिला कोच में यात्रा करते तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके खिलाफ रेलवे अधिनियम एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार ने बताया कि बुधवार को लोकल पैसेंजर ट्रेन संख्या 64111 दिल्ली की तरफ जा रही थी। जब लोकल ट्रेन रेलवे स्टेशन दादरी पर रुकी तो आरपीएफ टीम ने महिला कोच में चेकिंग की। चेकिंग के दौरान हाथरस के खुटीपुरी गांव निवासी राहुल, खुर्जा के कमालपुर गांव निवासी अवधेश कुमार और बुलंदशहर के हिरन भूड गांव निवासी अक्षय कुमार को पकड़ लिया। तीनों आरोपियों को कोतवाली ले जाया गया। तीनों के खिलाफ रेलवे अधिनियम एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया।

(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी

Most Popular

To Top