Jammu & Kashmir

कठुआ में अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास एक घने नर्सरी क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने चलाया तलाशी अभियान

कठुआ में अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास एक घने नर्सरी क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने चलाया तलाशी अभियान

जम्मू, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । सुरक्षा बलों ने बुधवार को कठुआ जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा (आईबी) के पास एक घने नर्सरी क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया है।

अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय पुलिस और सीआरपीएफ के विशेष अभियान समूह (एसओजी) ने संयुक्त रूप से ढोलका-सान्याल नर्सरी क्षेत्र में संभावित घुसपैठ मार्ग से तलाशी अभियान शुरू किया। उन्होंने कहा कि अंतिम रिपोर्ट मिलने तक तलाशी अभियान जारी था।

मार्च में सुरक्षा बलों ने सीमा पार से घुसपैठ के बाद उसी नर्सरी में भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों के एक समूह को रोका था जिसके बाद एक लंबा अभियान चला और जिसका समापन बिलावर के रास्ते में एक नजदीकी इलाके में पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) संगठन के तीन आतंकवादियों के मारे जाने के साथ हुआ था। इस अभियान में चार पुलिसकर्मी भी बलिदान हुए थे।

(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह

Most Popular

To Top