WORLD

किर्गिस्तान में दो पत्रकारों को पांच साल की सजा

बिश्केक, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । किर्गिस्तान की एक अदालत ने स्वतंत्र समाचार पोर्टल क्लूप (Kloop) से जुड़े दो पूर्व वीडियो संपादकों झूमार्ट डूलाटोव और अलेक्जेंडर अलेक्जेंड्रोव को बुधवार को पांच साल की कैद की सजा सुनाई है। अदालत ने उन पर झूठी जानकारी फैलाने और सार्वजनिक व्यवस्था को बाधित करने के आरोप लगाए थे।

पत्रकारों के वकील ने आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि उन्हें अन्यायपूर्ण तरीके से दोषी ठहराया गया है। मामले में क्लूप से जुड़े दो लेखाकारों को निलंबित सजा दी गई है। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष की शुरुआत में सुरक्षा एजेंसियों ने कई वर्तमान और पूर्व कर्मचारियों के घरों पर छापेमारी की थी और डूलाटोव व अलेक्जेंड्रोव को हिरासत में लेकर उपकरण जब्त किए थे।

मानवाधिकार संगठनों ने इस सुनवाई को राजनीतिक प्रेरित करार दिया है और इसे स्वतंत्र मीडिया को दबाने की व्यापक मुहिम का हिस्सा बताया है। 2007 में स्थापित क्लूप भ्रष्टाचार और मानवाधिकार से जुड़े मुद्दों पर अपनी खोजी पत्रकारिता के लिए जाना जाता है। हाल के वर्षों में उस पर लगातार दबाव बढ़ा है। वेबसाइट को किर्गिस्तान में ब्लॉक कर दिया गया है और बचे हुए पत्रकार विदेश से काम कर रहे हैं।

एक समय मध्य एशिया में सबसे जीवंत मीडिया परिदृश्य के रूप में पहचाने जाने वाले किर्गिस्तान में राष्ट्रपति सादिर जापारोव के 2020 की क्रांति के बाद सत्ता में आने के साथ ही प्रेस की स्वतंत्रता पर अंकुश बढ़ा है। स्वतंत्र मीडिया और पत्रकार लगातार कानूनी और राजनीतिक चुनौतियों का सामना कर रहे हैं।

—————–

(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय

Most Popular

To Top