Uttar Pradesh

प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिवस: वाराणसी में सेवा पर्व, बीएचयू में खादी मैराथन

फोटो प्रतीक

—कुलपति प्रो. अजित कुमार चतुर्वेदी तथा खादी ग्रामोद्योग के अध्यक्ष मनोज कुमार ने हरी झण्डी दिखाकर किया शुभारम्भ

वाराणसी, 17 सितम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर बुधवार को काशी हिन्दू विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना एवं खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग के संयुक्त पहल पर “खादी मैराथन” का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय परिसर में ‘सेवा पर्व’ के अंतर्गत आयोजित इस मैराथन को कुलपति प्रोफेसर अजित कुमार चतुर्वेदी तथा आयोग के अध्यक्ष मनोज कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन से आरम्भ हुआ सेवा पर्व 2 अक्टूबर तक चलेगा।

मैराथन मालवीय भवन से प्रारम्भ होकर एम्फीथियेटर प्रांगण में जाकर सम्पन्न हुआ। इस मैराथन का उद्देश्य विद्यार्थियों एवं युवाओं में स्वदेशी भावना के संवर्धन तथा खादी के प्रति जागरूकता का प्रचार-प्रसार करना था। मैराथन में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में शामिल सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिया गया। मैराथन के पुरुष वर्ग में राजेश यादव ने प्रथम, अमन मौर्य ने द्वितीय तथा वीरेंद्र सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। महिला वर्ग में निवेदिता राय प्रथम, डीचन अंगमो द्वितीय तथा क्षितिज्शा भुजेल तृतीय स्थान पर रही।

आयोजकों के अनुसार यह आयोजन सेवा, स्वदेशी और स्वास्थ्य के मूल्यों के व्यापक प्रसार का सशक्त माध्यम सिद्ध हुआ। मैराथन में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों एवं सेविकाओं के रूप में बीएचयू के छात्र-छात्राओं ने अपना योगदान दिया। मैराथन के बाद बड़ी संख्या में विश्वविद्यालय के छात्र‑छात्राओं ने ‘स्वदेशी प्रतिज्ञा’ लेकर खादी और स्वदेशी के प्रति जागरूकता बढ़ाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर छात्र अधिष्ठाता प्रो. अनुपम कुमार नेमा, विश्विद्यालय क्रीडा परिषद के अध्यक्ष प्रो. बी. सी. कापरी, एन.एस.एस. बी.एच.यू. इकाई की समन्वयक स्वप्ना मीना आदि की भी मौजूदगी रही।

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top