Uttar Pradesh

एटा के युवक का शव पेड़ पर लटका मिला, पुलिस जांच में जुटी

प्रतीकात्मक

फिरोजाबाद, 17 सितम्बर (Udaipur Kiran) । एटा-फिरोजाबाद सीमा पर थाना रजावली क्षेत्र अन्तर्गत बुधवार को एटा के एक युवक का शव पेड़ से लटका हुआ मिला है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल लाई और घटना की जांच में जुट गई है।

जनपद एटा के मोहनपुर निवासी मनोज कुमार (45) पुत्र डोरीलाल बुधवार को अपने गांव के दो दोस्त गौरव और धनपाल के साथ लकड़ी काटने के लिए निकला था। वह मोहनपुर के पास रामनगर क्षेत्र के एक बाग में गए थे। उसके बाद ग्रामीणों ने मनोज का शव पेड़ से लटका हुआ पाया। सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर थाना रजावली पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाई। मनोज अपने तीन भाइयों में सबसे छोटा था और लकड़ी काटकर परिवार का भरण-पोषण करता था। उसके घर में दो बेटे और एक बेटी हैं। करीब एक साल पहले उसकी पत्नी का निधन हो गया था और उसका एक बेटा पिंटू की भी बीमारी के कारण मृत्यु हो गई थी।

थानाध्यक्ष रजावली बृजकिशोर ने बताया कि युवक का शव पेड़ से लटका हुआ मिला है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा।

(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़

Most Popular

To Top