–राज्यसभा सांसद ने तुलसीसदन में 15 दिवसीय भव्य प्रदर्शनी का किया शुभारम्भ
–विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर लाभार्थियों को डेमो चेक एवं टूलकिट का किया गया वितरण
प्रतापगढ़, 17 सितम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्यक्तित्व व कृतित्व, न्यू इन्डिया @ 2047 तथा केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में क्रियान्वित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं/परियोजनाओं व उपलब्ध्यिाें विषयक 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक के लिए तुलसीसदन परिसर में बुधवार को सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग लखनऊ द्वारा स्थापित करायी गयी 15 दिवसीय भव्य प्रदर्शनी का शुभारम्भ राज्यसभा सांसद अमरपाल मौर्य ने किया।
तुलसीसदन सभागार विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना टूलकिट तथा ऋणपरक योजनाओं में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान (सी०एम० युवा) मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना (एम०गाई०एस०वाई०) तथा एक जनपद एक उत्पाद (ओ०डी०ओ०पी०) योजनान्तर्गत लाभार्थियों को डेमाे चेक का वितरण किया गया। विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनान्तर्गत पुष्पा केशरवानी, सरिता देवी, सोमवती, मालती वर्मा, पुष्पांजलि केशरवानी को सिलाई मशीन तथा आरती. दीनानाथ, गीता, हिमांशु एवं मजूलता को धोबी ट्रेड के अन्तर्गत प्रेस मशीन वितरित की गई। अभिनव यादव को सीएम युवा में दोना पत्तल निर्माण हेतु रूपये 5 लाख, जाहिदा बानों को मुख्यमत्री युवा स्वरोजगार योजना में रेडीमेड गारमेन्ट हेतु रूपये 25 लाख एवं लल्लू यादव को एक जनपद एक उत्पाद योजनान्तर्गत ऑवला उत्पाद हेतु रुपये 10 लाख का चेक वितरित किया गया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारत सरकार के जन्मदिवस के अवसर पर स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान, सेवा ही संकल्प, राष्ट्र प्रथम की प्रेरणा, 8वां राष्ट्रीय पोषण माह अभियान का धार मध्य प्रदेश में आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण पीएचसी सुखपालनगर में किया गया।
राज्यसभा सांसद ने लोगों को सम्बोधित करते हुये कहा कि प्रतापगढ़ में चिकित्सा और शिक्षा बहुत ही आवश्यक है। जनपद का विकास तभी होगा जब व्यक्ति स्वस्थ्य होगा, यदि मातायें एवं बच्चे स्वस्थ्य होगें तो उनके जीवन में शिक्षा आयेगी और जब शिक्षा आयेगी तो रोजगार आयेगा और विकास होगा। इस दौरान जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी एवं भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किये।
राज्यसभा सांसद अमरपाल मौर्य, जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी, भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव, जिला प्रभारी कौशलेन्द्र सिंह पटेल, राजा अनिल प्रताप सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ए0एन0 प्रसाद, महामंत्री राजेश सिंह सहित अन्य अधिकारियों, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्री की उपस्थिति में देखा व सुना गया। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद ने आयुष्मान गोल्डेन कार्ड के 05 लाभार्थियों कार्ड का वितरण, 05 टीवी मरीजों को पोषण पोटली का वितरण व गर्भवती महिलाओं की गोदभराई एवं बच्चों का अन्न प्राशन कराया गया।
(Udaipur Kiran) / दीपेन्द्र तिवारी
