
धमतरी, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्य योजना के तहत धमतरी जिले में लगातार विभिन्न जागरूकता गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं। इसी क्रम में 17 सितंबर काे शासकीय नारायण राव मेघावाले कन्या महाविद्यालय धमतरी में छात्राओं के लिए एचआईवी/एड्स जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन कलेक्टर अबिनाश मिश्रा के निर्देशानुसार तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी जगरानी एक्का एवं महिला एवं बाल विकास अधिकारी महेश मरकाम के मार्गदर्शन में हुआ। शिविर में बड़ी संख्या में छात्राओं ने भाग लिया।
शिविर के मुख्य वक्ता एनसीआर से आए मास्टर ट्रेनर देवानंद महामल्ला रहे। उन्होंने छात्राओं को कई प्रकार के वायरस और एड्स के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एड्स किन कारणों और माध्यमों से फैलता है तथा किन परिस्थितियों में यह बिल्कुल नहीं फैलता। साथ ही उन्होंने इसके लक्षण, बचाव के उपाय और उपचार की प्रक्रिया के बारे में भी विस्तारपूर्वक बताया। उन्होंने कहा कि समाज में एड्स को लेकर कई तरह की भ्रांतियाँ और झूठी धारणाएं फैली हुई हैं, जिन्हें दूर करना अत्यंत आवश्यक है। इसके अतिरिक्त महिला सशक्तिकरण केंद्र से आई जेंडर विशेषज्ञ ने छात्राओं को मिशन शक्ति की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी और बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग से आईसीपीएस काउंसलर, जेंडर विशेषज्ञ, महाविद्यालय की प्राचार्य, प्राध्यापकगण और छात्राएं उपस्थित थीं। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि आज के दौर में बेटियों को न केवल शिक्षा बल्कि स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देना भी जरूरी है, ताकि वे समाज में जागरूकता की वाहक बन सकें और दूसरों को भी सही जानकारी दे सकें।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
