
जौनपुर, 17 सितम्बर (Udaipur Kiran) । सुरेरी थानान्तर्गत एन्टी रोमियो पुलिस टीम ने स्कूल जाने वाली लड़कियों पर छींटाकशी कर रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है।
मड़ियाहूं क्षेत्राधिकारी गिरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि एन्टी रोमियो पुलिस को मिली सूचना पर प्रभारी निरीक्षक सुरेरी राजेश कुमार मिश्र, उप निरीक्षक नन्दलाल चौबे व एन्टी रोमियो दस्ता टीम सुरेरी थानान्तर्गत ग्राम पाल्हनपुर में स्कूल से आने जाने वाली लड़कियों को देखकर छींटाकशी करने वाले अभियुक्त शमशाद पुत्र मुस्ताक निवासी मोडक थाना सुरेरी जौनपुर को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध सुरेरी थाना पर मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त को पुलिस हिरासत में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र कुमार मिश्र
