
जम्मू, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । भाजपा स्वच्छ भारत अभियान विभाग जम्मू-कश्मीर युनाइटेड ने आज केंद्र शासित प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में सेवा पखवाड़ा के तहत स्वच्छता अभियान शुरू किया। यह अभियान माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के 75वें जन्मदिन पर शुरू हुआ।
इस पहल के तहत प्राचीन हनुमान जी मंदिर मांडा में शिव वंदना और स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन केंद्र शासित प्रदेश प्रभारी इंजीनियर दिल बहादुर सिंह जामवाल और केंद्र शासित प्रदेश सह-प्रभारी इंजीनियर टी. के. शर्मा ने किया। आगामी त्योहारों के मद्देनजर इस अभियान का मुख्य उद्देश्य मंदिरों की सफाई करना था।
इस अवसर पर बोलते हुए इंजीनियर दिल बहादुर सिंह जामवाल ने कहा कि भाजपा जम्मू-कश्मीर ने हमारे प्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर शुरू हुए सेवा पखवाड़ा के तहत एक व्यापक स्वच्छता अभियान शुरू किया है। उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि इस पहल का उद्देश्य पूरे केंद्र शासित प्रदेश और पूरे देश में स्वच्छता और सफाई के बारे में जागरूकता फैलाना है।
उन्होंने आगे ज़ोर देकर कहा कि स्वच्छता अभियान स्वच्छता और स्थायी स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए एक राष्ट्रव्यापी अभियान है। सभा को संबोधित करते हुए स्वच्छ भारत अभियान, जेकेयूटी के सह-प्रभारी इंजीनियर टी. के. शर्मा ने कहा कि स्वच्छता प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का एक स्वप्निल प्रोजेक्ट है।
(Udaipur Kiran) / रमेश गुप्ता
