Chhattisgarh

मगरलोड में सामान फैलाकर फुटपाथ में कब्जा, नोटिस के बाद भी कार्रवाई नहीं

नपा मगरलोड के फुटपाथ में व्यापारी का कब्जा, हो रही दुर्घटना

धमतरी, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । नगर पंचायत मगरलोड में संचालित कुछ दुकानों के आगे व्यापारियों ने सड़क पर सामान फैलाकर कब्जा कर व्यवसाय कर रहे हैं, इससे नगर पंचायत मगरलाेड ब्लाक में यातायात व्यवस्था बदहाल है। जबकि नगर में सड़क चौड़ीकरण किया जा चुका है। सामान फैलाकर व्यवसाय करने के कारण चौड़ी सड़क भी सकरी हो गई है, जबकि चौड़ीकरण की चपेट में आए व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के संचालकों को शासन से मुआवजा राशि प्रदान कर मकान तोड़ा गया था।

सड़क चौड़ीकरण होने के बाद अब मुआवजा राशि लेने के बाद भी कुछ व्यवसायी यहां मकान निर्माण कर सड़क एवं फुटपाथ में टिन शेड लगाकर व्यवसाय कर रहे हैं। नगरवासियों ने सड़क पर मुआवजा लेने के बाद किए कब्जा हटाने, फुटपाथ से व्यावसायिक ठेला, व्यावसायिक बोर्ड हटाने मांग की है। नगरवासियों ने बताया कि कुछ लोगों द्वारा अपने प्रतिष्ठान के सामने फुटपाथ में अतिक्रमण कर पक्का मकान भी बना लिया गया है। अधिकांश जगह सड़क में ठेला व व्यवसायिक बोर्ड लगाकर व्यवसाय किया जा रहा है। इससे सड़क फिर से सकरी हो गई है जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है। अतिक्रमण से राहगीरों का सफर करना मुश्किल हो गया है। पार्किंग की समस्या आ रही है। नगर पंचायत मगरलोड के सड़कों एवं फुटपाथ में टिन शेड लगाकर व्यवसाय करने के कारण ग्राहक अपना वाहन सड़कों पर खड़ा कर रहे हैं, इससे आय दिन लोग सड़क दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। इसे लेकर नगर पंचायत के जवाबदार अधिकारी गंभीर नहीं है। नवरात्र व दीवाली त्यौहार सामने आने को है, ऐसे में मार्ग व्यस्तम होने के कारण कई अप्रिय घटना होने की आशंका है। नपं मगरलोड के पुनुराम साहू राज, डीहू राम साहू, खिलावन साहू, बिदम चौहान ने कहा कि सामान फैलाकर व्यवसाय करने वाले कुछ व्यवसायियों को नगर पंचायत द्वारा दो बार नोटिस दिया जा चुका है, लेकिन संतोषप्रद जवाब नहीं मिला है। नगर पंचायत ने कई व्यवसायियों को सड़क और फुटपाथ से ठेला, टिन शेड व व्यावसायिक बोर्ड तीन दिवस के भीतर हटाने चेतावनी देकर नहीं हटाने पर कड़ी करवाई करने की बात नोटिस में कहा गया है, लेकिन अब तक किसी तरह कार्रवाई नहीं किया गया है। जबकि दोनों बार के नोटिस में कार्रवाई की चेतावनी दिया गया था, लेकिन नगर पंचायत कार्रवाई नहीं कर रहा है, सिर्फ नोटिस देकर भूल गया है। बीच-बीच में सिर्फ मुनादी कराकर औपचारिकता निभा रहा है। कार्रवाई नहीं होने के कारण इन व्यापारियों को देखकर अन्य व्यापारी भी सड़कों पर सामान फैलाकर व्यवसाय कर रहे हैं, जिससे नगर का ट्रैफिक व्यवस्था बदहाल है।

इस संबंध में नगर पंचायत मगरलोड सीएमओ अशोक चौहान ने कहा कि नगर पंचायत कार्यालय में आफिस कार्य की व्यस्तता के कारण कार्रवाई नहीं किया गया है। नगर पंचायत द्वारा नोटिस देकर व मुनादी कराकर नाली के ऊपर से शेड, व्यावसायिक ठेला, व्यावसायिक बोर्ड हटाने के लिए कहकर चेतावनी दिए है। चेतावनी के बाद कुछ लोगों ने हटाया भी है। नहीं हटाने वालों के सामाग्री को जब्त कर सख्त कार्रवाई किया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top