CRIME

धर्म परिवर्तन को लेकर खेकड़ा थाने पहुंचकर लोनी विधायक ने किया हंगामा

खेकड़ा कोतवाल से वार्ता करते लोनी विधायक

बागपत, 17 सितम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने बुधवार को खेकड़ा थाने पर हंगामा किया है। आरोप लगाया है कि एक युवक को एक 35 वर्षीय तलाकशुदा महिला ने प्रेम जाल में फंसाकर धर्म परिवर्तन करवाया है।

विधायक ने बताया कि यह घटना लोनी के राम पार्क निवासी रमेश के इकलौते पुत्र उज्ज्वल के साथ हुई है। आरोप है कि महिला और उसके परिजनों ने हसनपुर मसूरी स्थित एक मौलवी की मदद से उज्ज्वल का धर्म परिवर्तन हैदराबाद में करवाया। उसका नाम बदलकर रूहान कर दिया गया। इसके बाद महिला ने उज्ज्वल से निकाह कर लिया और एनबीसीसी कॉलोनी में रहने लगी।

विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने पीड़ित परिवार के साथ कोतवाली खेकड़ा पहुंचकर घेराव किया है। आरोपिताें के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कठोर कार्रवाई की मांग रखी है। पुलिस ने पीड़ित परिवार की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपों की जांच शुरू कर दी है।

विधायक नंद किशोर गुर्जर ने कहा कि बागपत पुलिस पर उन्हें भरोसा है कि वह जल्द ही इस मामले में पूरे गिरोह का पर्दाफाश करेगी। घटना के बाद पीड़ित परिवार ने अपनी सुरक्षा की मांग की है क्योंकि उन्हें धमकी दी जा रही है। उनके घर के आसपास संदिग्ध लोग देखे गए हैं।

कोतवाली प्रभारी प्रभाकर केतुरा ने कहा है कि पीड़ित परिवार की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। दाेषी पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

—————–

(Udaipur Kiran) / सचिन त्यागी

Most Popular

To Top