
फतेहपुर, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में बुधवार को अवैध तरीके से चल रही पटाखा फैक्ट्री का पुलिस ने बुधवार काे भंडाफोड़ कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उसके पास से बारूद सहित अधबने पटाखे बरामद हुए हैं।
धाता थाना प्रभारी विद्या प्रकाश सिंह ने बताया कि पौली गांव निवासी जुल्फिकार उर्फ भुट्टो का काफी समय से लाइसेंस सीमा समाप्त होने के उपरांत चोरी छुपे पटाखा बनाने का कार्य कर रहा था। बीते दिनों चोरी छुपे पटाखा बनाते विस्फोट में एक महिला की मौत हो गई थी और दो मासूम बच्चे घायल हो गए थे। उस मामले को संज्ञान में लेकर धाता थाना पुलिस क्षेत्र में पटाखा फैक्ट्री पहुंचकर लाइसेंस सहित अन्य उपकरण की जांच कर रही थी। उस दौरान पुलिस को पौली गांव में एक पटाखा फैक्ट्री के संचालन की खुफिया जानकारी मिली थी। जिसमें अवैध रूप से पटाखा बनाने का कार्य किया जा रहा है। सूचना को संज्ञान में लेकर क्षेत्राधिकारी खागा एवं थाना पुलिस के संयुक्त कार्रवाई करते हुए छापा मारा। माैके से आराेपित जुल्फिकार उर्फ भुट्टो काे गिरफ्तार कर माैके से दाे किलो बारूद व अधबने पटाखा बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपित को सुसंगत धाराओं में जेल भेजने की कार्रवाई की गई है।—————
(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र कुमार
