मुंबई, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । पालघर के वाडा इलाके में साढ़े सात बजे के करीब वैतरणा फार्महाउस के पास 60–65 वर्ष की महिला का शव बरामद होने से इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस के मुताबिक महिला के सिर के पिछले हिस्से पर किसी धारदार हथियार से वार किया गया था, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई।
वाडा पुलिस थाने के ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 103(1) और 238 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस मृतका की पहचान और आरोपी की तलाश में जुटी है।
—————
(Udaipur Kiran) / जे सिंह
