Madhya Pradesh

मंदसौरः सेवा पखवाड़ा का उत्साह के साथ हुआ शुभारंभ

जो सबसे पीछे हैं, उनको बराबर के दर्जे पर लाकर सरकार ने खड़ा किया : राज्यसभा सांसद श्री गुर्जर

मंदसौर, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । सेवा पखवाड़ा का शुभारंभ बुधवार को जिले में बड़े उत्साह और भव्यता के साथ हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धार जिले के भैसोला गांव से इसका शुभारंभ किया, जिसका सीधा प्रसारण मंदसौर जिला अस्पताल सहित सभी स्वास्थ्य केंद्रों में देखा और सुना गया। जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम जिला अस्पताल परिसर में आयोजित हुआ। शुभारंभ अवसर पर जिला अस्पताल परिसर में राज्यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर, जिला पंचायत अध्यक्ष दुर्गा विजय पाटीदार, कलेक्टर अदिती गर्ग, पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मीना, नगर पालिका अध्यक्ष रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित सहित अन्य सभी जनप्रतिनिधि, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ चौहान, सिविल सर्जन डॉ रावत मेडिकल कॉलेज डीन सहित बड़ी संख्या में हितग्राही, आम नागरिक, पत्रकार मौजूद थे।

रक्तदान पोर्टल का भव्य शुभारंभ -शुभारंभ अवसर पर जिले का पहला रक्तदान पोर्टल लॉन्च किया गया, जिसने स्वास्थ्य सेवाओं में एक ऐतिहासिक कदम जोड़ दिया। अब मरीजों और जरूरतमंदों को रक्त की तलाश में भटकना नहीं पड़ेगा। पोर्टल के माध्यम से मात्र एक क्लिक पर रक्तदाताओं से सीधा संपर्क संभव होगा और समय पर जीवनरक्षक रक्त उपलब्ध हो सकेगा। इसी अवसर पर विशेष रक्तदान पोस्टर का विमोचन हुआ तथा रक्तदाताओं के लिए आधुनिक क्यूआर कोड सिस्टम भी शुरू किया गया। क्यूआर कोड को स्कैन करते ही रक्तदाताओं की संपूर्ण सूची खुल जाएगी, जिससे हर व्यक्ति आसानी से रक्तदाता तक पहुँच सकेगा।

आज इस अनोखी पहल के तहत सूचीबद्ध सभी रक्तदाताओं ने जिला अस्पताल में उत्साहपूर्वक रक्तदान कर जीवनदान ही महादान के संकल्प को चरितार्थ किया। यह कदम न केवल जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त करेगा बल्कि मानवता की सेवा का सशक्त उदाहरण भी बनेगा। इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग, जनप्रतिनिधियों, युवाओं ने जिला अस्पताल में बढ़-चढ़कर रक्तदान किया।

इस अवसर पर राज्यसभा सांसद गुर्जर ने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश के आने वाले 20 वर्षों का महा ऐजेंडा तय किया है। यह एजेंडा उन लोगों के लिए है जो अब तक सबसे पीछे थे, जो सबसे गरीब थे—सरकार ने उन्हें समाज की मुख्यधारा में खड़ा कर बराबरी का दर्ज़ा देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता ही सेवा है का संकल्प प्रधानमंत्री ने पूरे देश को दिया है। आज स्वच्छ भारत अभियान केवल नारा नहीं बल्कि जन-जन का संकल्प बन चुका है। इसी का परिणाम है कि आज मध्यप्रदेश पूरे देश में स्वच्छता के मामले में नंबर 2 पर है और इंदौर पूरे देश का स्वच्छता सिरमौर बनकर उभरा है।

कलेक्टर अदिती गर्ग ने कहा कि सेवा पखवाड़ा एवं स्वस्थ नारीझ्रसशक्त परिवार अभियान के माध्यम से महिलाओं की विभिन्न स्वास्थ्य जाँच की जाएगी। जिले में बीते समय से महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु लगातार प्रयास किए जा रहे थे, आज इस पहल को राष्ट्रीय स्वरूप प्रदान किया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया

Most Popular

To Top