Madhya Pradesh

राजगढ़ः स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम-सांसद नागर

महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम-सांसद नागर

राजगढ़, 17 सितम्बर (Udaipur Kiran) । स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान न केवल स्वास्थ्य से जुड़ा है, बल्कि इसे एक सेवा अभियान के रुप में मानया जाएगा। इसके तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत और नगरपालिका स्तर पर स्वच्छता दिवस का आयोजन होगा। यह बात सांसद रोडमल नागर ने बुधवार को जिला अस्पताल परिसर राजगढ़ में स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान के शुभारंभ अवसर पर अपने संबोधन में कही। उन्होंने कहा कि इसे अभियान के तहत जिले की सभी माताएं-बहनें और बेटियां अपने स्वास्थ्य की जांच अनिवार्य रुप से करवाएं। इस अभियान का उद्देश्य महिलाओं, माताओं और किशोरियों को बेहतर सुविधाएं और जागरुकता प्रदान करना है।

कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद रोडमल नागर और विधायक अमरसिंह यादव ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ किया। इस मौके पर धार जिले से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का लाइव प्रसारण किया गया। सांसद नागर ने प्रधानमंत्री के स्वस्थ भारत, स्वच्छ भारत के सपने को दोहराते हुए कहा कि देश का हर कोना साफ और स्वच्छ होना चाहिए। इसी सोच के साथ वातावरण को प्रदूषण मुक्त करने के लिए अधिक से अधिक पौधों का रोपण कर उनकी देखभाल करनी होगी। सांसद नागर ने बताया कि 25 सितम्बर से राजगढ़ के मंगल भवन में एक स्वदेशी मेला का आयोजन किया जाएगा। यह कदम स्थानीय व्यापार को बढ़ावा देने और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक बड़ा प्रयास होगा।

इस मौके पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें कलेक्टर डाॅ.गिरीशकुमार मिश्रा, पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी, सिविल सर्जन डाॅ. नितिन पटेल सहित 60 से अधिक लोगों ने रक्तदान किया। जिला अस्पताल में आयोजित स्वास्थ्य शिविर के दौरान 742 मरीजों का पंजीयन कर उनके स्वास्थ्य की जांच की गई। शिविर में बीपी, सुगर, हामोग्लोबिन सहित अन्य जांच की गई। शिविर के दौरान डीटीओ डाॅ.राजीव हरिऔध के आग्रह पर सांसद रोडमल नागर और विधायक अमरसिंह यादव ने टीबी मरीजों के परिजनों को पोषणाहार की फूड बास्केट वितरित की गई।

कार्यक्रम में आयुष्मान वय वंदना कार्ड अंतर्गत रघुनंदन शर्मा, मोहनलाल दुबे और बद्रीप्रसाद गुप्ता को पांच लाख रुपए तक के मुफ्त उपचार संबंधी कार्ड वितरित किए गए। इस अवसर पर जिला विकास एवं निगरानी समिति सदस्य ज्ञानसिंह गुर्जर, नगरपालिका अध्यक्ष विनोद साहू सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का आभार सीएचएमओ डाॅ. शोभा पटेल ने माना।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक

Most Popular

To Top