
नई दिल्ली, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर शुरू हुए सेवा सप्ताह के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र संघचालक पवन जिंदल और पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के राजनीतिक सलाहकार एच.एन. शर्मा ने बुधवार को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र को संविधान पर आधारित पुस्तक ‘भारतीय संविधान, अनकही कहानी’ भेंट की।
इस पुस्तक को वरिष्ठ पत्रकार और पद्मभूषण से सम्मानित लेखक रामबहादुर राय ने लिखा है, जो संविधान निर्माण की अनकही कहानियों को बयां करती है।
नेहरू संग्रहालय एवं पुस्तकालय की कार्यपरिषद के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र के नई दिल्ली स्थित कार्यालय में हुई भेंट के दौरान इस पुस्तक पर विस्तार से चर्चा की गई। यह संविधान निर्माण के अनछुए पहलुओं पर प्रकाश डालती है।
एचएन शर्मा ने बताया कि सेवा सप्ताह के मौके पर यह पुस्तक इसलिए भेंट की गई क्योंकि इसमें संविधान निर्माण काल के कई ऐसे प्रसंग दर्ज हैं, जिन पर पहले ज्यादा प्रकाश नहीं डाला गया। पुस्तक में कई ऐसे संदर्भ हैं, जिन्हें सामान्य पाठकों या लेखकों ने पहले नजरअंदाज किया था। उन्होंने कहा कि यह पुस्तक संविधान को समझने का नया दृष्टिकोण प्रस्तुत करती है।
उल्लेखनीय है कि वरिष्ठ पत्रकार और लेखक राम बहादुर राय की पुस्तक ‘भारतीय संविधान, अनकही कहानी’ संविधान निर्माण की अनकही और गहन कहानियों पर केंद्रित है। इस पुस्तक में उन्होंने डॉ. बी.आर. आंबेडकर और अन्य संविधान सभा के सदस्यों के वाद-विवाद को विस्तार से बताया है, जो सरकारी रिपोर्ट में सामान्य चर्चा के रूप में दिखाए गए हैं। पुस्तक में ग्राम और ग्राम पंचायत से जुड़े सवालों पर संविधान सभा में हुई बहस, सदस्यों की भावनाएं और उनके मतभेद जैसे कई अन्य पहलू शामिल हैं। यह पुस्तक संविधान निर्माण की प्रक्रिया और उसके ऐतिहासिक संदर्भ को जीवंत तरीके से प्रस्तुत करती है।
————-
(Udaipur Kiran) / प्रशांत शेखर
