Madhya Pradesh

भोपालः ग्राम मुगालिया हाट में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का शुभारंभ

भोपालः ग्राम मुगालिया हाट में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का शुभारंभ

भोपाल, 17 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के भोपाल जिले के ग्राम मुगालिया हाट में बुधवार को जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन जिला पंचायत एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। जिसके अंतर्गत “स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा” की शुरुआत की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के प्रमुख सचिव पी. नरहरि उपस्थित रहे। अभियान के दौरान उपस्थित गणमान्यों एवं ग्रामीणजनों ने सामूहिक रूप से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा।

अभियान के तहत ग्राम पंचायत परिसर एवं सार्वजनिक स्थलों पर पौधारोपण, हैंडपंप एवं जलस्रोतों का क्लोरीनेशन, सफाई अभियान तथा स्वच्छता शपथ जैसे कार्यक्रम आयोजित किए गए। ग्रामीणों को व्यक्तिगत स्वच्छता, जल संरक्षण और पर्यावरण सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही छात्रा/छात्राओं को बीमारियों से बचने हेतु हाथ धुलाई अभियान अंतर्गत हाथ धुलाई के बारे में बताया गया साथ ही इसके लाभ से जागरूक किया गया व ग्राम के सफाई मित्रों का अभिवादन किया गया। हाथ धुलाई कार्यक्रम का प्रदर्शन स्कूलों के छात्रों को पीएम द्वारा हैंड वाश करके दिखाया गया एवं सफाई मित्रों को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर प्रमुख अभियंता एसके अंधवान, मुख्य अभियंता (भोपाल परिक्षेत्र), अधीक्षण यंत्री, कार्यपालन यंत्री, हुजूर तहसील के एस.डी.एम., आर ई एस एवं जनपद पंचायत के अधिकारी तथा ग्राम पंचायत मुगालिया हाट के सरपंच सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top