RAJASTHAN

किसान सम्मेलन में गरजे कांग्रेस नेता, बोले, किसान की आंख में आंसू आए तो हमारा खून उबालना चाहिए

चित्तौड़गढ़ जिले के बोराव में किसान सम्मेलन  को संबोधित करते कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष।

चित्तौड़गढ़, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले के रावतभाटा क्षेत्र में आने वाले बाेराव कस्बे में बुधवार को हुए किसान सम्मेलन में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द डोटासरा ने भाजपा सरकार पर जमकर कटाक्ष किए। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार में मुख्यमंत्री को फुरसत ही नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के शिक्षा मंत्री को क्या करना है उन्हें खुद ही पता नहीं लग पा रहा। उन्होंने भाजपा की सरकार में हाे रहे अत्याचार पर कहा कि अब समय आ गया है कि सभी कांग्रेसजनों को एक जाजम पर आकर दलित, पिछड़े, नौजवान, किसान, बेरोजगार की आवाज को उठाना होगा।

उन्होंने सरकार को गूंगी-बहरी बताते हुए कहा कि अब कांग्रेस में कौन सांसद बनेगा, कौन विधायक या कौन अध्यक्ष रहेगा यह बात जरूरी नहीं है। लेकिन यदि किसान के आंख में आंसू आए तो हमारा खून उबलना चाहिए। उन्होंने क्षेत्र में कांग्रेस की आपसी फूट पर बोलते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि सभी लोग एक जाजम पर आए और कांग्रेस को मजबूत करें। इसका कारण है कि कांग्रेस ने ही इस देश को आजादी दिलाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया था। सम्मेलन के दौरान बोलते हुए विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि भाजपा की यह वही सरकार है, जो किसानों के लिए दिल्ली के रास्तों पर कीले गाड़ देते है और किसानों के विरोध में बिल लेकर आते है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जब विधानसभा में किसान की बात उठाते है तो जवाब नहीं देते। सरकार के मंत्री सवालों का जवाब नहीं दे पा रहे है और मुख्यमंंत्री सदन में होते है तो मुख्य सचिव नदारद हो जाते है। उन्होंने कहा कि झालावाड़ में स्कूली बच्चों की मौत हो जाने पर उस मुख्यमंत्री को फुर्सत नहीं मिली कि वह दिल्ली ले जाने वाला विमान झालावाड़ ले जाए। यहां तक कि सदन में उन मासूम बच्चों को श्रद्धांजलि तक नहीं दी गई। कार्यक्रम के दौरान पूर्व मंत्री उदयलाल आंजना, जिला प्रभारी गणेश घोघरा, क्षेत्रीय पूर्व विधायक राजेन्द्र सिंह विधूड़ी, कार्यक्रम के आयोजक कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष पारस जैन सहित अन्य नेताओं ने संबोधित किया। सम्मेलन में गंगरार प्रधान लक्ष्मीकंवर, परमेश्वर जाट, कालूराम भील, परमाणु बिजलीघर श्रमिक संघ के अध्यक्ष मनोज डागुर, वरिष्ठ इंटक नेता शशिकांत दशोरा, पीयूष त्रिवेदी, गिरधारी लाल जाट सहित जिले भर के विभिन्न अग्रिम संगठनों के पदाधिकारी, कांग्रेस कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद थे।

कार्यक्रम के दौरान पूर्व विधायक राजेन्द्र सिंह विधूड़ी का भी भारी विरोध देखने को मिला। बेगूं विधानसभा क्षेत्र में हुए किसान सम्मेलन को लेकर राजेन्द्रसिंह बिधूड़ी की सहमति नहीं थी। समारोह के दौरान कई बार बिधूड़ी जिंदाबाद के नारे लगे तो बिधूड़ी विरोधियों की उनसे झड़प हो गई। कार्यक्रम के दौरान ऐसे दृश्य 3-4 बार देखने को मिले।

आंजना ने बिधूड़ी पर किया कटाक्ष

किसान सम्मेलन में पूर्व मंत्री उदयलाल आंजना ने पूर्व विधायक राजेन्द्र सिंह बिधूड़ी पर जम कर कटाक्ष किए। उन्होंने मंच से बिधूड़ी का नाम लेकर कहा कि आपने बहुत अत्याचार किए है। उन्होंने यहां तक कहा कि मैं पहले बड़ा नेता नहीं था लेकिन कार्यक्रम से पहले आपके क्षेत्र में मेरे पुतले दहन हुए, जिससे मैं बड़ा नेता बन गया हूं। आंजना ने बिधूड़ी को कर कहा कि यहां मंच पर स्वागत भी नहीं करवाना था लेकिन प्रदेश अध्यक्ष मौजूद हैं। मैं स्वयं अनुशासन समिति का अध्यक्ष हूं। इस नाते प्रदेश अध्यक्ष के निर्देशों की पालना करनी पड़ रही है। आंजना ने दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में वे अपने दम पर पांचों सीटों को जीता कर दम लेंगे। अपने संबोधन के दौरान आंजना ने कपासन क्षेत्र में हुए सूरज माली पर हमले पर बोलते हुए कहा कि भाजपा के राज में विधायक पर गंभीर आरोप लगे है और पानी की मांग करने वाला युवक अपनी जिंदगी और मौत से जूझ रहा है।

इधर, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविन्दसिंह डोटासरा ने कपासन क्षेत्र में पानी की मांग कर रहे युवक पर हमले के मामले में कहा कि क्षेत्रीय विधायक के भाई द्वारा यह हमला कराया गया है। लेकिन अभी तक हमलावरों को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है, जो चिंता का विषय है। उन्होंने इस दौरान प्रदेश की कानून व्यवस्था पर भी हमला किया।

—————

(Udaipur Kiran) / अखिल

Most Popular

To Top