
मुंबई,17 सितंबर ( हि,. स.) । ठाणे विधायक संजय केलकर की उपस्थिति में ठाणे रेलवे स्टेशन पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर पूर्व वरिष्ठ नगरसेवक संजय वाघुले, ठाणे स्टेशन मास्टर अपर्णा देवधर मैडम, रेल यात्री संघ के अध्यक्ष देशमुख, नौपाड़ा मंडल अध्यक्ष रोहित गोसावी, शरीफ शेख, हनीफ खान, जगदीश मोहिते आदि उपस्थित थे।
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में सेवा पखवाड़ा शुरू हो गया है और इस अवसर पर स्वच्छता अभियान चलाया गया।
नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत का नारा दिया है। स्वच्छ रेल – स्वच्छ भारत, स्वच्छता ही सेवा है, इसी भावना के साथ सभी को काम करना चाहिए। जैसे रेल गरीबों का रथ है, वैसे ही रेलवे गरीबों का रथ है। आज मोदीजी के नेतृत्व में पूरे भारत में रेलवे का जाल बिछा है। रेलवे यात्रा एक असंभव रास्ते से शुरू हो गई है। नागरिकों के लिए रेलवे यात्रा सुरक्षित हो गई है। विधायक संजय केलकर ने कहा कि मेरे प्रयासों से देश की पहली रेलगाड़ी का ऐतिहासिक रेल इंजन ठाणे रेलवे स्टेशन पर चला और आम नागरिकों के लिए स्थापित किया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र शर्मा
