Haryana

हिसार : पेयजल संकट के चलते ग्रामीणों ने बरवाला रोड पर लगाया जाम

सड़क जाम के दौरान खाली बर्तन लेकर सड़क पर बैठी महिलाएं।

अधिकारियों ने जल्द सप्लाई चालू करने का दिया आश्वासन

हिसार, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । हांसी के बरवाला रोड़ स्थित भाटला गांव में पेयजल

संकट को लेकर ग्रामीणों ने हांसी-बरवाला रोड़ पर जाम लगा दिया। जाम लगा रहे ग्रामीणों

ने आरोप लगाया कि गांव के जलघर में बरसाती गंदा पानी मिक्स होने से पीने योग्य पानी

उपलब्ध नहीं है, जिससे पूरे गांव में पानी की किल्लत बनी हुई है।

जाम लगा रहे ग्रामीणों ने बुधवार को बताया कि बरसात के बाद हुए जलभराव के बाद

से ही पीने के पानी की किल्लत चली आ रही है और पानी की किल्लत को दूर करने के लिए जनस्वास्थ्य

विभाग के अधिकारियों को कई बार शिकायत दर्ज करवाई। करीब एक सप्ताह पहले जन स्वास्थ्य

विभाग के अधिकारियों ने बालसमंद नहर पर ट्यूबवेल लगाकर पानी की सप्लाई शुरू करने का

आश्वासन दिया था लेकिन ट्यूबवेल लगाने का कार्य अभी तक शुरू नहीं किया गया है। इसके

बाद उन्हें मजबूर होकर सड़क पर उतरना पड़ा। जाम के दौरान पुलिस ने सड़क पर खड़े वाहनों

को वैकल्पिक रास्तों से उनके गंतव्य की ओर भेजा।

एक्सईएन ने समझा-बुझाकर खुलवाया जाम

सड़क जाम किए जाने की सूचना मिलने पर डीएसपी विनोद शंकर, सदर थाना प्रभारी

सुमेर सिंह और भाटला चौकी इंचार्ज सुरेश कुमार मौके पर पहुंचे और उन्होंने ग्रामीणों

को समझा बुझाकर जाम खुलवाने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग के

अधिकारियों को मौके पर बुलाने और उनकी पेयजल समस्या का समाधान नहीं होने तक सड़क जाम

खोलने से मना कर दिया। इसके बाद जन स्वास्थ्य विभाग के एक्सईएन संजीव त्यागी और एसडीओ

संदीप कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे।

ग्राम पंचायत व जनस्वास्थ्य विभाग भेजेगी लगातार पानी के टैंकर

मौके पर पहुंचे जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता संजीव त्यागी और एसडीओ

संदीप कुमार ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि गांव में पीने के पानी की समस्या का स्थाई

समाधान नहीं होने तक जनस्वास्थ्य विभाग की ओर से तीन और ग्राम पंचायत की ओर से तीन

टैंकर लगातार भेजे जाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कल से ट्यूबवेल लगाने का कार्य

भी शुरू करवा दिया जाएगा। जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के आश्वासन के बाद ग्रामीणों

ने यह कहते हुए जाम खोल दिया कि यदि विभाग द्वारा तय समय में अपना वायदा पूरा नहीं

किया, तो वे दोबारा से सड़क जाम करने से गुरेज नहीं करेंगे। इस दौरान तहसीलदार दयाचंद

यादव भी मौके पर मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top