Uttrakhand

ऑपरेशन कालनेमि के तहत चार बहुरुपिये चढ़े पुलिस के हत्थे

गिरफ्तार कॉलनेमि

हरिद्वार, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री धामी के ऑपरेशन कालनेमि को सफल बनाने के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत कोतवाली लक्सर पुलिस ने बुधवार को चार छद्मवेषधारी बहरूपियों को गिरफ्तार किया है।।

पुलिस अधीक्षक देहात शेखर सोयल ने बताया कि बुधवार को लक्सर कोतवाली क्षेत्र में कुछ लोग साधु का भेषधारण कर आने जाने वाले व्यक्तियों को रोकते हुए उन्हें अपने जाल में फंसाने का प्रयास कर रहे थे। पुलिस ने चारों बहरूपियों के खिलाफ ऑपरेशन कालनेमि के तहत कार्रवाई की गई। गिरफ्तार चार वेषधारियों में से तीन की पहचान उत्तर प्रदेश और एक झबरेड़ा, हरिद्वार क्षेत्र का रहने वाला है। पुलिस ने चुन्नू उर्फ भैरवनाथ पुत्र अमर सिंह निवासी नई मण्डी झबरेडा थाना झबरेडा जनपद हरिद्वार, राजपाल पुत्र सुक्का सिंह निवासी मुकरन्दरपुर पोस्ट नवादा लुल्ला का झालू बिजनौर उप्र, रमेश दास पुत्र राजवीर दास निवासी दुर्गानगर भूपतवाला हरिद्वार तथा किशन पुत्र ठाकूरदास निवासी रानीपुर थाना महू जिला झांसी उत्तर प्रदेश शामिल हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top