Madhya Pradesh

अनूपपुर: प्रभारी मंत्री ने स्वस्थ नारी सशक्त परिवार एवं पोषण प्रदर्शनी का किया निरीक्षण

प्रभारी मंत्री नवजात शिशु को जन्म के एक घंटे के भीतर स्तनपान कराने वाली महिला को प्रमाण पत्र देते
प्रभारी मंत्री प्रदर्शनी में प्रदर्शित विभिन्न व्यंजनों का स्वाद लेते हुए

अनूपपुर, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । मध्यप्रदेश के वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री एवं अनूपपुर जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप अहिरवार ने बुधवार को जिला चिकित्सालय में ‘‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’’ अभियान के तहत आयोजित स्वास्थ्य शिविर एवं पोषण प्रदर्शनी का निरीक्षण किया।

जिला चिकित्सालय में स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’’ अभियान के तहत आयोजित स्वास्थ्य शिविर का प्रभारी मंत्री ने दिव्यांगजन, नेत्र, दांत, श्रवण यंत्र, मानसिक स्वास्थ्य, अस्थि एवं अन्य चिकित्सा सेवाओं की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने ग्राम सकरिया तहसील अनूपपुर के सोनवा कोल से उनके स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी ली तथा जिला चिकित्सालय में उपलब्ध सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

प्रभारी मंत्री ने नवजात शिशु को जन्म के एक घंटे के भीतर स्तनपान कराने वाली शकुंतला सिंह को प्रमाण पत्र प्रदान कर उनकी सराहना की। इस दौरान प्रभारी मंत्री ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जिला चिकित्सालय में सेवाओं की गुणवत्ता और सभी स्वास्थ्य सुविधाओं का समुचित लाभ सभी नागरिकों का हो। उन्होंने निर्देश दिए कि स्वास्थ्य शिविरों का प्रभावी संचालन और नियमित निरीक्षण जारी रखा जाए, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ अधिकतम लोगों तक पहुँच सके।

पोषण प्रदर्शनी का अवलोकन, स्व सहायता समूह की महिलाओं से व्यंजनों के संबंध में ली जानकारी

अनूपपुर जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप अहिरवार ने एकलव्य आवासीय विद्यालय अनूपपुर के प्रांगण में पोषण प्रदर्शनी का अवलोकन किया। जहां प्रभारी मंत्री ने प्रदर्शनी में प्रदर्शित विभिन्न व्यंजनों का स्वाद लिया और उनकी गुणवत्ता एवं प्रस्तुति की सराहना की।

प्रदर्शनी में उपस्थित स्व सहायता समूह की महिलाओं ने प्रभारी मंत्री को पोषण संबंधी व्यंजनों की तैयार प्रक्रिया, सामग्री की गुणवत्ता और स्वास्थ्य लाभ के बारे में विस्तार से जानकारी दी। प्रभारी मंत्री ने इस अवसर पर महिलाओं के प्रयासों और पोषण कार्यक्रम में उनकी भागीदारी को सराहा तथा इस तरह के आयोजनों को बढ़ावा देने के निर्देश भी दिए।

इस दौरान कलेक्टर हर्षल पंचोली, पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान, अध्यक्ष जिला पंचायत प्रीति रमेश सिंह,उपाध्यक्ष जिला पंचायत पार्वती वाल्मीकि राठौर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत तन्मय वशिष्ठ शर्मा सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें।

(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला

Most Popular

To Top