
– सेवा पखवाड़ा का रक्तदान शिविर और पौध-रोपण से शुभारंभ
भोपाल, 17 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने शाजापुर जिला मुख्यालय पर बुधवार को सेवा पखवाड़ा का शुभारंभ किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म-दिवस के अवसर पर राज्य सरकार द्वारा प्रदेश भर में सेवा पखवाड़ा आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।
पखवाड़े के शुभारंभ अवसर पर मंत्री कुशवाहा ने कहा कि 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर, 2025 तक आयोजित किये जाने वाले सेवा पखवाड़े का मुख्य उद्देश्य जन-भागीदारी, स्वच्छता सेवा और जन-कल्याणकारी कार्यक्रमों को व्यापक स्वरूप देना है। नागरिकों में स्वच्छता, सेवा और सामुदायिक उत्तरदायित्व की भावना को प्रोत्साहित करना है। शाजापुर जिला मुख्यालय के शांतिवन परिसर में वृक्षारोपण, जिला चिकित्सालयों में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर तथा महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा घर में पकायेंगे-घर में खायेंगे” प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर विधायक अरुण भिमावद, जिला पंचायत अध्यक्ष हेमराज सिसोदिया सहित अन्य जन-प्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत
