Madhya Pradesh

राजगढ़ः पैसों के लेनदेन पर दो जगह मारपीट, महिला सहित तीन पर केस दर्ज

दो जगह मारपीट, महिला सहित तीन पर केस दर्ज

राजगढ़,17 सितम्बर (Udaipur Kiran) । शहर ब्यावरा थाना क्षेत्र के भंवरगंज में बुधवार सुबह उधारी के पैसों को लेकर हुए विवाद पर महिला ने महिला के साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। वहीं ग्राम सिलपटी में मजदूरी के पैसे मांगने की बात को लेकर दो भाईयों ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर दी। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।

पुलिस के अनुसार भंवरगंज मोहल्ला निवासी 35 वर्षीय संतोषबाई पत्नी रमेश तंवर ने बताया कि उधारी के पैसे मांगने की बात को लेकर हुए विवाद पर मोहल्ले की भारती पत्नी छोटू धोबी ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट की, विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी गई। वहीं ग्राम सिलपटी निवासी कैलाश (30)पुत्र सेवाराम ने बताया कि मजदूरी के पैसे मांगने की बात को लेकर हुए विवाद पर गांव के सोनू पुत्र धनसिंह और उसके भाई दयाराम सिलावट ने गालियां देते हुए मारपीट की, विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गए। पुलिस ने दोनों प्रकरण में आरोपितों के खिलाफ धारा 296, 115(2), 351(3) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक

Most Popular

To Top