BUSINESS

केंद्रीय वाणिज्य मंत्री गोयल गुरुवार से संयुक्त अरब अमीरात के दो दिवसीय दौरे पर

वाणिज्‍य मंत्री पीयूष गोयल का फाइल फोटो

नई दिल्‍ली, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल गुरुवार से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के दो दिवसीय दौरे पर होंगे। यात्रा के दौरान वह 13वीं भारत-यूएई उच्च स्तरीय टास्क फोर्स की सह-अध्यक्षता करेंगे।

वाणिज्य मंत्रालय के मुताबिक केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल 18-19 सितंबर तक यूएई का दौरा करेंगे। इस यात्रा के दौरान वे अबू धाबी निवेश प्राधिकरण (एडीआईए) के प्रबंध निदेशक महामहिम शेख हमीद बिन जायद अल नाहयान के साथ निवेश पर आयोजित 13वें भारत-यूएई उच्च स्तरीय टास्क फोर्स (एचएलजेटीएफआई) की सह-अध्यक्षता करेंगे।

मंत्रालय ने कहा कि इस दौरान पीयूष गोयल भारत-यूएई सीईपीए की समीक्षा करेंगे और नए निवेश अवसरों की तलाश करेंगे। इसके अलावा वाणिज्‍य मंत्री यूएई के शीर्ष नेताओं और मुख्‍य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) के साथ बातचीत करेंगे।

यूएई भारत के सबसे महत्वपूर्ण रणनीतिक साझेदारों में से एक बना हुआ है। उनकी व्यापक रणनीतिक साझेदारी गहन राजनीतिक जुड़ाव, मज़बूत आर्थिक एकीकरण और ऊर्जा, रक्षा, प्रौद्योगिकी और खाद्य सुरक्षा के क्षेत्र में सहयोग पर आधारित है।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर

Most Popular

To Top