Jammu & Kashmir

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर भाजयुमो कठुआ ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया

BJYM Kathua organised a blood donation camp on the 75th birthday of Prime Minister Narendra Modi.

कठुआ, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर देशभर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। भारतीय जनता युवा मोर्चा कठुआ ने भी जीएमसी कठुआ में रक्तदान शिविर का आयोजन किया, जिसमें कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस शिविर का उद्देश्य मरीजों के लिए रक्त की आवश्यकता को पूरा करना था।

सेवा पखवाड़ा की इस श्रृंखला के अंतर्गत भाजयुमो कठुआ की देखरेख में रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया। कठुआ विधायक डॉ. भारत भूषण ने जीएमसी अस्पताल कठुआ में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में भाजपा और भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया। कठुआ के विधायक डॉ. भारत भूषण ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपने दूरदर्शी नेतृत्व, राष्ट्र के प्रति समर्पण और अथक परिश्रम से देश को नई ऊर्जा दी है और उसे एक नई दिशा दिखाई है। शर्मा ने कहा कि उन्होंने विश्व स्तर पर भारत की क्षमता और सम्मान को बढ़ाया है और लोगों व गरीबों के कल्याण के प्रति उनकी प्रतिबद्धता अनुकरणीय है। इस अवसर पर भाजपा कठुआ अध्यक्ष उपदेश अंडोत्रा, डीडीसी अध्यक्ष रघुनंदन सिंह बबलू, भाजयुमो कठुआ अध्यक्ष मनमोहन पंगोत्रा, अक्षय भारती, मयंक गुप्ता, दिनेश्वर सिंह, युवा नेता राहुल देव सहित अन्य भाजपा नेता उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया

Most Popular

To Top