
– अच्छे मन से किए गए कल्याणकारी कार्य ही उस व्यक्ति को अच्छा व श्रेष्ठ बनाता है : वासुदेवानंद सरस्वती
प्रयागराज, 17 सितम्बर (Udaipur Kiran) । नगर के अलोपी बाग में ब्रह्म निवास स्थित आद्य भगवान शंकराचार्य मंदिर में बाबा मैदानेश्वर के अद्भुत रूप से सजाए गए चांदी के नाग देवता से लिपटे हुए चांदी के शिवलिंग की पूजा व विशेष रुद्राभिषेक करके 51 विप्र वेद पाठियों द्वारा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दीर्घायु होने की कामना व याचना की गई।
उक्त अवसर पर श्रीमज्जयोतिष्पीठाधीश्वर जगदगुरू शंकराचार्य वासुदेवानंद सरस्वती ने प्रधानमंत्री को सम्पूर्ण राष्ट्र एवं विश्व के कल्याण व समृद्धि के लिए कार्य करने की क्षमता की मांग भगवान भोलेनाथ शंकर से किया।
इस अवसर पर शंकराचार्य वासुदेवानंद ने कहा कि किसी व्यक्ति का व्यक्तित्व उसकी कार्य क्षमता से ही निखरता है। अच्छे मन से किए गए अच्छे कल्याणकारी कार्य का परिणाम ही उस व्यक्ति को अच्छा व श्रेष्ठ बनाता है और मोदी में यह क्षमता है। यद्यपि सम्पूर्ण भारत देश ही भगवान राम की अयोध्या है, जहां का हर बच्चा राम है।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से दंडी स्वामी विश्वदेवानंद सरस्वती, आचार्य मनीष तिवारी, आचार्य अंकित, आचार्य भगवान दास द्विवेदी, आचार्य बृजेश सहित 51 विप्रों ने शुक्ल यजुर्वेद का पाठ रुद्राभिषेक और हनुमान चालीसा अनुष्ठान सम्पन्न कराया। कार्यक्रम के अंत में प्रसाद वितरण किया गया।—————
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र
