मुंबई, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को बीड जिले में बीड़-अहिल्यानगर ट्रेन का उद्घाटन करते हुए कहा कि यह रेल नहीं, बल्कि विकास का एक माध्यम है, जो मराठवाड़ा में पहुंचा है। इससे इस क्षेत्र के विकास कार्यों को गति मिलेगी।
मुख्यमंत्री फडणवीस ने इस ट्रेन को वरिष्ठ भाजपा नेता स्वर्गीय गोपीनाथ मुंडे को समर्पित किया है। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि मराठवाड़ा की सभी परियोजनाओं के लिए आवश्यक धनराशि उपलब्ध कराई जाएगी। आज का दिन श्रेय लेने का नहीं है। बीड में ट्रेन शुरू करने के लिए कई लोगों ने प्रयास किया। यह जगन्नाथ का रथ है, इस कार्य के लिए कई लोगों ने काम किया। देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि आज वह दिन है, जब बीड के लोगों के सपने साकार हुए हैं। केशर काकू क्षीरसागर, गोपीनाथराव मुंडे ने रेलवे का सपना देखा था।
देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि रेलवे परियोजना में भूमि अधिग्रहण एक कठिन कार्य था। हमने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर कहा था कि राज्य सभी परियोजनाओं में 50 प्रतिशत भागीदारी करेगा। पिछली सरकार ने मराठवाड़ा के रेलवे के लिए केवल 400 करोड़ रुपये दिए थे, लेकिन पिछले 10 वर्षों में, उसने मराठवाड़ा के लिए 21 हज़ार करोड़ रुपये दिए हैं। देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि हम मराठवाड़ा की अगली पीढ़ी को सूखा नहीं देखने देंगे। कोल्हापुर-सांगली में बाढ़ का पानी उज्जानी और वहां से मराठवाड़ा लाया जाएगा। हम विभिन्न माध्यमों से मराठवाड़ा में सूखे को समाप्त करेंगे। यह सरकार इस पर काम कर रही है।
उल्लेखनीय है कि यह ट्रेन 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से चलेगी और बीड से अहिल्यानगर तक का सफऱ 5.30 घंटे का होगा। यह ट्रेन अहिल्यानगर से सुबह 6.55 बजे रवाना होगी और दोपहर 12.30 बजे बीड पहुंचेगी। यह ट्रेन बीड से दोपहर 1 बजे रवाना होगी और शाम 6.30 बजे अहिल्यानगर पहुंचेगी। यह ट्रेन हफ़्ते में छह दिन चलेगी और रविवार को छुट्टी रहेगी। बीड से अहिल्यानगर तक की यात्रा का टिकट 40 रुपये का होगा। फि़लहाल यह ट्रेन डीज़ल से चलती है और बाद में बिजली से भी चलेगी।
—————
(Udaipur Kiran) यादव
