Uttrakhand

सासंद नरेश बंसल ने किया स्वास्थ्य सेवा पखवाड़ा का शुभारंभ

स्वास्थ्य पखवाड़े  का उद्घाटन करते हुए नरेश बंसल

हरिद्वार, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने बुधवार काे स्वास्थ्य सेवा पखवाड़े का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिवस है। प्रधानमंत्री के जन्मदिवस के अवसर पर कई महत्वकांक्षी योजनाओं का शुभारम्भ किया गया है। पूरे देश में स्वास्थ्य पखवाड़ा आयोजित हो रहे है,जो 2 अक्टूबर तक आयोजित किए जाएंगे। स्वास्थ्य सेवा पखवाड़े में सभी का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार किया जायेगा।

इस अवसर पर विधायक मदन कौशिक व विधायक आदेश चौहान ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा बेटियों को सशक्त बनने के लिए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना का संचालन किया जा रहा है। प्रधानमंत्री की दूरगामी सोच के तहत महिलाओं के लिए कई महत्वकांक्षी योजनाएं संचालित की जा रही है। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों द्वारा दिव्यांग केवल राम एवं संतर राम को बैसाखी वितरित की गई।

इस अवसर पर राज्य सभा सासंद नरेश बंसल एवं विधायक मदन कौशिक, जिलाध्यक्ष भाजपा आशुतोष शर्मा ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया।

इस माैके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आरके सिंह ने बताया कि आज से 02 अक्टूबर तक स्वास्थ्य सेवा पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है जिसके माध्यम से जनपद में 311 स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएंगे।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top