
पानीपत, 17 सितंबर (Udaipur Kiran News) । पानीपत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्म दिवस के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में लोकसभा क्षेत्र करनाल से सांसद एवं केंद्रीय कैबिनेट मंत्री मनोहर लाल ने रक्तदाताओं का बैज लगाकर अभिनंदन किया और कहा कि युवाओं को इस जीवन रक्षक पुण्य कार्य में अधिक से अधिक भाग लेना चाहिए। उन्होंने रक्तदाताओं को समाज का सच्चा हीरो बताया।
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने इस दौरान लोगों से बातचीत करते हुए कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को इस अवसर पर जन्मदिन की बधाई देते हैं। 17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक इस अवसर को सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया जा रहा है। सेवा पखवाड़ा में बहुत से कार्यक्रम किए जा रहे हैं। इस कड़ी में कार्यक्रम चल रहे हैं और स्वच्छता अभियान भी चल रहे हैं।
विधायक प्रमोद विज ने अपने संबोधन में कहा कि रक्त का हर एक यूनिट किसी जरूरतमंद की जान बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इसलिए हमें रक्तदान से कभी भी पीछे नहीं हटना चाहिए। वहीं, जिला अध्यक्ष दुष्यंत भट्ट ने कहा कि युवाओं में उत्साह देखने लायक था। सुबह से ही रक्तदाता शिविर स्थल पर पहुंचकर रक्तदान के लिए पंक्ति में खड़े थे। इस मौके पर मंत्री मनोहरलाल के प्रतिनिधि गजेन्द्र सलूजा, संजय अग्रवाल, डॉक्टर पूजा सिंघल के अलावा गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा
