Haryana

पलवल: लाखों की हेरोइन समेत नशा तस्कर गिरफ्तार

एनसीबी टीम की गिरफ्त में आरोपी।

पलवल, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की टीम ने जिले के पृथला गांव के पास से एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से लाखों रुपये कीमत की 7.64 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। इस मामले में गदपुरी थाना पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

एनसीबी के फरीदाबाद यूनिट प्रभारी मनोज सांगवान ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि उनकी टीम नियमित गश्त पर थी।

इसी दौरान उप निरीक्षक जसबीर और उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली कि पृथला-दुधौला रोड पर एक युवक हेरोइन की सप्लाई करने वाला है। सूचना के आधार पर टीम ने तुरंत घेराबंदी कर संदिग्ध युवक को काबू कर लिया। मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट को बुलाकर आरोपी की तलाशी ली गई, जिसमें उसके पास से 7.64 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।

पूछताछ में आरोपी की पहचान पृथला गांव निवासी मंजीत के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ शुरू कर दी है। एनसीबी अधिकारियों का कहना है कि बरामद हेरोइन की कीमत लाखों रुपये है और यह सप्लाई नेटवर्क का हिस्सा है। गदपुरी थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस आरोपी से नशे के स्रोत और नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में जानकारी जुटा रही है। अधिकारियों का कहना है कि इस गिरोह से जुड़े और लोगों की पहचान की जा रही है तथा जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top