Haryana

गुरुग्राम मेट्रो प्रोजेक्ट में देरी पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने उठाए सवाल

केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह।

गुरुग्राम, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि गुरुग्राम में मेट्रो प्रोजेक्ट की घोषणा डेढ़ साल पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेवाड़ी में एम्स के शिलान्यास समारोह से की थी। उसके बाद भी इसकी नींव रखने में डेढ़ साल का समय लग गया। इसमें गलती किसकी रही, यह परियोजना क्यों लटकी, इस पर जिम्मेदारी तय होनी चाहिए। केंद्रीय मंत्री ने यह बात बुधवार को यहां भाजपा कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में कही।

राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि जब प्रधानमंत्री आएं तो उस टाइम पर सारी चीज पर्याप्त हो जाती हैं। प्रधानमंत्री की जब भी कोई योजना होती है या मील का पत्थर रखा जाता है, तो पहले ही सुनिश्चित कर लिया जाता है कि इस योजना का कार्य मुकम्मल हो गया है या नहीं। उसके बाद ही प्रधानमंत्री से मील का पत्थर रखवाया जाता है। राव इंद्रजीत ने कहा कि डेढ़ साल पहले मेट्रो का शिलान्यास कर दिया गया था, अब डेढ़ साल बाद भूमि पूजन किया गया है। वे बोले, कहीं डेढ़ साल और न लग जाए। उन्होंने कहा कि वर्ष 2018 से मेट्रो प्रोजेक्ट फाइलों में अटका पड़ा रहा। उन्हें दो बार झूठ बोला गया। उन्होंने साफ कहा कि चाहे गलती किसी की भी हो, लेकिन जिम्मेदारी तय होनी चाहिए कि इतने सालों तक परियोजना क्यों लटकी रही। उन्होंने प्रशासनिक लापरवाही और गलत संचार को देरी की बड़ी वजह बताया। साथ ही कहा कि वे 2018 से इस प्रोजेक्ट के लिए लगातार प्रयासरत हैं। इसके लिए वर्ष 2018 में उन्होंने जीएमडीए के साथ पहली बैठक की थी। उसके बाद कुछ विलंब हुआ। दो-तीन बार उन्हें ये बताया कि हमने केंद्र सरकार को प्रोजेक्ट अपनी तरफ से मंजूरी देकर भेज दिया है। केंद्रीय मंत्रियों से उन्होंने दो तीन बार पूछा तो पता चला कि मेट्रो का प्रोजेक्ट उनके पास तो पहुंचा ही नहीं। इनमें केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी भी एक हैं।

राव इंद्रजीत ने कहा कि किसकी भी कमी रही हो, लेकिन कमी रही है।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top