Madhya Pradesh

इंदौरः आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, आयशर वाहन सहित 504 अवैध विदेशी शराब के पेटियां जब्त

आयशर वाहन सहित 504 अवैध विदेशी शराब के पेटियां जब्त

इंदौर, 17 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी शिवम वर्मा के मार्गदर्शन में इंदौर जिले में अवैध शराब परिवहन के विरूद्ध लगातार कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में बुधवार को आबकारी विभाग ने आयशर वाहन से पशु आहार के पीछे छुपाकर अवैध रूप से ले जाई जा रही 504 विदेशी शराब की पेटियां जब्त की है। जप्त शराब एवं वाहन की कुल अनुमानित क़ीमत लगभग 40 लाख रुपये से अधिक है।

आबकारी उप निरीक्षक मनीष राठौर ने बताया कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम मेहतवाड़ा में आयशर वाहन खड़ा है, जिसमें पशु आहार के पीछे बोरों में छुपाकर बड़ी मात्रा में अवैध शराब रखी हुई है। सूचना के आधार पर तत्काल सहायक आबकारी आयुक्त अभिषेक तिवारी के आदेशानुसार एवं सहायक जिला आबकारी अधिकारी देवेश चतुर्वेदी के नेतृत्व में टीम गठित की गयी। गठित टीम द्वारा तुरंत बताये मौके पर पहुँचकर कार्रवाई की गयी।

उन्होंने बताया कि गठित टीम द्वारा अवैध रूप से परिवहन हेतु खड़ी आयशर क्रमांक एमपी13-जीबी-3203 की जब तालाशी ली गयी तो उसमें तलाशी के दौरान टीम को 204 पेटी माउंट-6000 कैन बियर, 300 पेटी गोआ व्हिस्क कुल 504 पेटी मदिरा मिली। आबकारी विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुये आयशर वाहन एवं अवैध शराब को जब्त कर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध म.प्र. आबकारी अधिनियम, 1915 की धारा 34(1)(क) एवं 34(2) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया।

इस दौरान नियंत्रण कक्ष प्रभारी देवेश चतुर्वेदी, डिप्टी कंट्रोलर मनोज अग्रवाल, सहायक जिला आबकारी अधिकारी अनिल माथुर व कमलेश सोलंकी आबकारी उप निरीक्षक मनीष राठौर, आरक्षक सावन सिसोदिया, रविंद्र बघेल, नितिन सोनी, विजय सोलंकी, विक्रम यादव, वीरेंद्र पटेल उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top