

अजमेर, 17 जून (Udaipur Kiran) । राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं अजमेर जिले के प्रभारी चेतन डूडी के अजमेर आगमन पर बुधवार को सर्किट हाउस में कांग्रेसजनों ने उनका स्वागत-अभिनंदन किया। इस अवसर पर संगठनात्मक गतिविधियों की जानकारी दी गई तथा चुनाव आयोग की धांधली के खिलाफ चलाए जा रहे हस्ताक्षर अभियान को व्यापक स्तर पर चलाने का निर्णय लिया गया।
अजमेर उत्तर व दक्षिण विधानसभा क्षेत्र की ब्लॉक व मंडल कांग्रेस कमेटियों ने बताया कि इस अभियान को जोश के साथ आगे बढ़ाकर हजारों की संख्या में कांग्रेसजनों और आम नागरिकों के हस्ताक्षर एकत्र किए जाएंगे और उन्हें प्रदेश नेतृत्व को सौंपा जाएगा। इस अवसर पर कांग्रेस की अजमेर दक्षिण प्रत्याशी एवं नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष द्रोपदी कोली, प्रदेश कांग्रेस सचिव कैलाश झालीवाल, शहर कांग्रेस महासचिव पार्षद नौरत गुजर, उपाध्यक्ष गुलाम मुस्तफा, ब्लॉक अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल, वाहिद मोहम्मद, चंदन सिंह, लक्ष्मी धोलखेडिया तथा महिला कांग्रेस अध्यक्ष पार्षद लक्ष्मी बुंदेल सहित कई नेताओं ने अपने विचार रखे। इस मौके पर अनेक ब्लॉक, मंडल पदाधिकारी व वार्ड अध्यक्ष मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / संतोष
