
अररिया, 17 सितम्बर (Udaipur Kiran) ।
अररिया सदर अस्पताल में स्वस्थ नारी एवं सशक्त परिवार अभियान कार्यक्रम का शुभारम्भ सांसद प्रदीप कुमार सिंह और सिविल सर्जन डॉ के.के.कश्यप ने संयुक्त रूप से किया।
विधिवत उद्घाटन कार्यक्रम सदर अस्पताल में किया गया।इसके अंतर्गत चलने वाले अभियान में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सभी स्वास्थ्य उपकेंद्र से लेकर जिला अस्पताल में विभिन्न बीमारियों की स्क्रीनिंग और जांच की जाएगी। साथ ही महिलाओं और उनके परिवार के सदस्यों के बीच मुक्त दवाइयां भी वितरित की जाएगी।सदर अस्पताल में हड्डी रोग,चर्म रोग, फिजिशियन संबंधित बीमारी, ईएनटी,नेत्र,दंत, स्त्री एवं शिशु रोग के विशेषज्ञ चिकित्सक का काउंटर के माध्यम से चिकित्सीय सेवा उपलब्ध कराया जाएगा।जिसमें महिलाओं को एक रूपये का भी शुल्क देय नहीं होगा। मौके पर स्वच्छता पखवाड़ा के तहत सदर अस्पताल परिसर में वृक्षारोपण और झाड़ू लगाकर सांसद के द्वारा सफाई अभियान की भी शुरुआत की गई।
मौके पर सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज जन्म दिवस है और इस जन्मदिन पर उन्हें बधाई देते हैं।उन्होंने बताया कि जब भारत की महिला स्वस्थ होगी तो पूरा परिवार स्वस्थ होगा।बीमारियों के इलाज के साथ ही आयुष्मान कार्ड भी इस अभियान में उपलब्ध होगा।
वहीं मौके पर सिविल सर्जन डॉ के.के.कश्यप ने कहा कि आज से शुरू हुआ यह कार्यक्रम लगातार 2 अक्टूबर तक चलेगा।उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत महिलाओं को होने वाली बीमारियों के इलाज के साथ ही होने वाली जांच मुफ्त में और पोषण को लेकर महिलाओं को जागरूक करने का कार्यक्रम तय है।
मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा,प्रदेश कार्य समिति सदस्य पंडित अजय कुमार झा,राजा मिश्रा,जुबेर आलम समेत भाजपा के कार्यकर्ता और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर
