RAJASTHAN

पुष्कर सरोवर में दुग्धाभिषेक, दरगाह गरीब नवाज़ पर चढ़ाई चादर, बीमा शिविर से महिलाओं को राहत

पुष्कर सरोवर में दुग्धाभिषेक, दरगाह गरीब नवाज़ पर चढ़ाई चादर, बीमा शिविर से महिलाओं को राहत
पुष्कर सरोवर में दुग्धाभिषेक, दरगाह गरीब नवाज़ पर चढ़ाई चादर, बीमा शिविर से महिलाओं को राहत
पुष्कर सरोवर में दुग्धाभिषेक, दरगाह गरीब नवाज़ पर चढ़ाई चादर, बीमा शिविर से महिलाओं को राहत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर अजमेर में विविध आयोजन

अजमेर, 17 सितम्बर (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर अजमेर जिलेभर में विभिन्न आयोजन हुए। पुष्कर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सरोवर के दाधीच घाट पर पूजा-अर्चना व दुग्धाभिषेक कर प्रधानमंत्री की दीर्घायु की कामना की। इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री एवं पुष्कर विधायक सुरेश रावत के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

अजमेर दरगाह हजरत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा व सूफी संवाद महाअभियान की ओर से चादर पेश की गई। सूफी परंपरा के अनुरूप क़व्वाली के साथ प्रधानमंत्री की लंबी उम्र, स्वस्थ जीवन एवं देश में अमन-चैन की दुआ मांगी गई। चादर पेश करने के बाद गद्दीनशीन खादिम सैयद अफशान चिश्ती ने सभी को तबर्रुक भेंट किया और मिठाई वितरित की गई। इस अवसर पर भाजपा के कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

इसी क्रम में भाजपा विधायक एवं पूर्व मंत्री अनिता भदेल ने अजमेर दक्षिण क्षेत्र के मनुहार गार्डन में बीमा शिविर का आयोजन किया। इसमें सफाई कर्मचारियों व आमजन को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा, सुकन्या योजना, दुर्घटना बीमा तथा पोस्ट ऑफिस की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। आधार अपडेट और मेडिकल सुविधा की सेवाओं ने लोगों को राहत पहुंचाई।

किशनगढ़ एयरपोर्ट पर भी प्रधानमंत्री का जन्मदिन यात्री सेवा दिवस के रूप में मनाया गया। यात्रियों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया और विभिन्न आयोजन हुए।

दूसरी ओर, युवा कांग्रेस ने पुष्कर में अनूठे अंदाज में विरोध दर्ज कराया। कार्यकर्ताओं ने अंबेडकर सर्किल पर मजदूरी करते हुए और डिग्रियां जलाकर बेरोजगारी के मुद्दे पर नाराजगी जताई।

—————

(Udaipur Kiran) / संतोष

Most Popular

To Top