
टोक्यो, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । भारत के दो बार के ओलंपिक पदक विजेता और मौजूदा चैंपियन नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 के पुरुष भाला फेंक (जैवलिन थ्रो) इवेंट के फाइनल में जगह बना ली है। बुधवार को हुए क्वालीफिकेशन राउंड में नीरज ने अपने पहले ही प्रयास में बिना किसी कठिनाई के फाइनल का टिकट कटाया। उन्होंने 84.50 मीटर की क्वालीफिकेशन मार्क को पार करते हुए 84.85 मीटर तक भाला फेंका और ग्रुप-ए में तीसरे स्थान पर रहे।
नीरज के प्रतिद्वंद्वी जूलियन वेबर ने शानदार 87.21 मीटर की थ्रो के साथ फाइनल में जगह बनाई, जबकि पोलैंड के डेविड वेगनर ने व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ 85.67 मीटर के प्रयास के साथ दूसरा स्थान हासिल कर फाइनल में प्रवेश किया। वहीं, गोल्ड के प्रबल दावेदार याकुब वाडलेजक 84.11 मीटर के सीज़न बेस्ट प्रयास के बावजूद स्वचालित क्वालीफिकेशन मार्क से चूक गए और चौथे स्थान पर रहे।
भारत के ही सचिन यादव ने भी क्वालीफाई करने की कड़ी कोशिश की। उन्होंने पहले प्रयास में 80.16 मीटर थ्रो किया, जिसे सुधारते हुए दूसरे प्रयास में 83.67 मीटर तक पहुंचे। आखिरी प्रयास में उन्होंने 82.63 मीटर की दूरी तय की और ग्रुप-ए में छठे स्थान पर रहे।
नीरज चोपड़ा 2023 में बुडापेस्ट में 88.17 मीटर की थ्रो के साथ विश्व चैंपियनशिप गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय बने थे। पाकिस्तान के अरशद नदीम ने उस समय 87.82 मीटर के साथ सिल्वर हासिल किया था। वर्तमान में नीरज विश्व नंबर-2 पर काबिज हैं और इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में लगातार तीसरा पदक जीतने की राह पर हैं।
नीरज ने इस साल अप्रैल में दक्षिण अफ्रीका के पॉट्च इनविटेशनल में जीत के साथ सीज़न की शुरुआत की थी। इसके बाद मई में दोहा डायमंड लीग में उन्होंने 90.23 मीटर की ऐतिहासिक थ्रो के साथ पहली बार 90 मीटर के पार कदम रखा और दूसरा स्थान हासिल किया। इसके अलावा पोलैंड में जनुश कुसोसिंस्की मेमोरियल में भी वह दूसरे स्थान पर रहे। जून में उन्होंने पेरिस डायमंड लीग और ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक में लगातार खिताब जीते, जहां उनके सर्वश्रेष्ठ प्रयास क्रमशः 88.16 मीटर और 85.29 मीटर रहे।
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
