Sports

चाइना मास्टर्स 2025: सात्विक-चिराग की जोड़ी अंतिम-16 में, लक्ष्य सेन बाहर

सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी

नई दिल्ली, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । शेनझेन में खेले जा रहे चाइना मास्टर्स (बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर सुपर 750) टूर्नामेंट में भारत के सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राउंड ऑफ 16 में जगह बना ली है।

बुधवार को खेले गए मुकाबले में सात्विक-चिराग की जोड़ी ने मलेशिया के जुनैदी आरिफ और रॉय किंग याप को सीधे गेमों में 24-22, 21-13 से मात दी। यह मैच 42 मिनट तक चला।

इससे पहले दोनों जोड़ियों की भिड़ंत पिछले हफ्ते हांगकांग ओपन के क्वार्टर फाइनल में हुई थी, जहां भारतीय जोड़ी ने तीन गेमों में जीत दर्ज की थी। अब अगले दौर में सात्विक-चिराग का सामना चीनी ताइपे के चिउ शियांग चिएह और वांग ची-लिन की जोड़ी से होगा।

वहीं, पुरुष एकल में भारत के लक्ष्य सेन का सफर पहले ही दौर में खत्म हो गया। हांगकांग ओपन के फाइनल में पहुंचे लक्ष्य को फ्रांस के टोमा जूनियर पोपोव ने 21-11, 21-10 से केवल आधे घंटे में हराया।

भारत की मिक्स्ड डबल्स जोड़ी ध्रुव कपिला और तनीषा क्रास्टो भी पहले दौर से आगे नहीं बढ़ सकी। उन्हें चीन की फेंग यान झे और हुआंग डोंग पिंग की जोड़ी ने 21-19, 21-13 से शिकस्त दी।

दिन में बाद में भारत की महिला युगल जोड़ी रुतापर्णा और स्वेतापर्णा पांडा का मुकाबला मलेशिया की ओंग शिन यी और कारमेन टिंग से होगा।

—————

(Udaipur Kiran) दुबे

Most Popular

To Top